विपक्ष भी पीछे नहीं है। आज सीतामढ़ी में नित्यानंद राय की सभा तय है, तो मधुबनी में तेज प्रताप यादव लोगों से वोट की अपील करेंगे। दरभंगा में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी संयुक्त जनसभा करने वाले हैं, वहीं प्रशांत किशोर भी आज दरभंगा में रोड शो से माहौल गरमाएंगे। कुल मिलाकर बिहार का सियासी पारा चढ़ चुका है, हर नेता अपनी ताकत झोंकने में जुटा है और मतदाताओं की नब्ज टटोलने का दौर अपने चरम पर है।

		