सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान बिहार राज्य में चुनाव के बाद हो सकता है-
नई दिल्ली BJP President Election :
BJP के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में आजकल बहुत चर्चा हो रही है। पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पहले ही बढ़ाया जा चुका है। अब पार्टी के भीतर यह सवाल उठ रहा है कि नया अध्यक्ष कब चुना जाएगा और इस महत्वपूर्ण पद पर कौन बैठेगा। नए अध्यक्ष को लेकर अबतक किसी भी नाम पर सहमति नहीं बनी है। संघ और बीजेपी में इसको लेकर मंथन जारी है, फिलहाल राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। वहीं, बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव बीजेपी जेपी नड्डा के नेतृत्व में ही लड़ेगी। उधर बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव बिहार विधानसभा के बाद ही होने की संभावना है। हालांकि पहले बीजेपी की तरफ से ऐसे संकेत थे कि बिहार चुनाव से पहले ही नया अध्यक्ष मिल जाएगा, लेकिन अब यह संभव नहीं लग रहा है।
दरअसल अब चुनाव आयोग की टीम बिहार में है और आने वाले हफ्ते में चुनाव की घोषणा की उम्मीद है। ऐसे में अब इस पर कोई फैसला मुश्किल लगता है। भारत निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए CEC ज्ञानेश कुमार और EC डॉ. सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ. विवेक जोशी के नेतृत्व में ECE प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पटना पहुंच गया है वहीं, इससे पहले चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा के आगामी आम चुनाव और कुछ राज्यों के उपचुनावों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में तैनात किए जाने वाले सामान्य, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षकों के लिए एक ब्रीफिंग का आयोजन किया। बैठक में 287 आईएएस अधिकारी, 58 आईपीएस अधिकारी और आईआरएस, आईआरएएस, आईसीएएस तथा अन्य सेवाओं के 80 अधिकारियों सहित 425 अधिकारियों ने भाग लिया। यह ब्रीफिंग बैठक IIIDEM, नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।
जेपी नड्डा जनवरी 2020 से अध्यक्ष हैं
बीजेपी में इस समय अध्यक्ष पद को लेकर काफी गहमागहमी है। पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। उनका कार्यकाल पहले ही बढ़ाया जा चुका है। जेपी नड्डा जनवरी 2020 से इस पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनका कार्यकाल 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ाया गया था। इस विस्तार ने पार्टी के भीतर कई सवाल खड़े किए थे। अब एक बार फिर से यह सवाल उठ रहा है कि पार्टी अपना नया अध्यक्ष कब चुनेगी। और इस बड़े और महत्वपूर्ण पद पर आखिर किसे मौका मिलेगा। यह फैसला बीजेपी के भविष्य की दिशा तय करेगा। राजनीतिक गलियारों में कई बड़े नेताओं के नाम चल रहे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि अगला अध्यक्ष कौन होगा। यह पद बीजेपी में बहुत ताकतवर माना जाता है। इसलिए इस पर सबकी नजर है।
अध्यक्ष पद की रेस में शामिल , कौन-कौन ?
अगले बीजेपी अध्यक्ष की रेस में कई नाम शामिल हैं। इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है। माना जा रहा है कि बीजेपी उन पर दांव चल सकती है। फडणवीस के अलावा कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मनोहर लाल खट्टर, भूपेंद्र यादव भी इस पद के दावेदारों की दौड़ में शामिल हैं।