IGNOU: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने टीईई दिसंबर 2022 के लिए असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी है.

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2022 की टर्म-एंड परीक्षाओं (Term End Examination) के लिए असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. दिसंबर 2022 टीईई के लिए इनरोल करने वाले छात्र अब 31 अक्टूबर तक अपने असाइनमेंट, फाइनल प्रोजेक्ट, डिज़र्टेशन, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा कर सकते हैं. छात्रों को इग्नू दिसंबर टीईई 2022 के लिए अपने असाइनमेंट इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर जमा करने होंगे.
इग्नू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस संबंध में पोस्ट कर जानकारी दी है. पोस्ट में कहा गया है कि, “टीईई दिसंबर 2022 के लिए असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी गई है.”
बता दें कि इग्नू ने हाल ही में “बीए इन फैसिलिटी एंड सर्विसेस मैनेजमेंट” (BAFSM) का तीन वर्षिय डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है. BAFSM प्रोग्राम भारत का अपनी तरह का पहला प्रोग्राम है, जो फैसिलिटी सर्विसेज मैनेजमेंट में करियर के लिए तैयार करता है. फैसिलिटी एंड सर्विसेस मैनेजमेंट एक ऐसा पेशा है, जिसमें लोग, स्थान, प्रक्रिया और प्रौद्योगिकी को एकीकृत करके पर्यावरण की कार्यक्षमता, आराम, सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए कई विषय शामिल किए गए हैं.