Oasis News
E-Magazineअवॉर्ड्सइंस्प्रेशनल स्टोरीनेशनलपॉलिटिक्सफेमस पर्सनेलिटीब्लॉगलेटेस्ट न्यूज

प्रोफ़ाइल : डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी- एक प्रखर सनातन विचारधारा के युवा नेतृत्वकर्ता, कानूनी जागरूकता के सजग प्रहरी तथा राष्ट्रवादी सामाजिक चिंतक हैं।

7. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी से डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी की शिष्टाचार भेंट

पुडुचेरी।  पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता सदन एन. रंगासामी (NDA गठबंधन समर्थित सरकार) से देवर समूह की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विधिक जागरूकता संघ के राज्य सचिव तथा अखिल भारतीय युवा विकास संघ के राष्ट्रीय उप-सचिव डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी ने शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, जो मई 2021 से पुडुचेरी के 9वें एवं वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं, से राज्य के समग्र विकास, सामाजिक न्याय, युवाओं की भागीदारी तथा विधिक जागरूकता से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

भेंट के दौरान आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए वोट बैंक, युवाओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों की भूमिका, तथा NDA गठबंधन की नीतियों के प्रभाव पर भी सार्थक विचार-विमर्श किया गया। डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी ने युवाओं के सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता और विकासोन्मुख राजनीति पर बल देते हुए अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

मुख्यमंत्री श्री रंगासामी ने डॉ. अंगप्पन @ अरुण जी के सामाजिक एवं विधिक जागरूकता से जुड़े प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। यह भेंट राज्य की राजनीतिक एवं सामाजिक दिशा को मजबूती प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Related posts

Tejas Fighter Jet Crashed: कौन हैं दुबई एयर शो में जान गंवाने वाले विंग कमांडर नमन? पत्नी भी वायुसेना में

oasisadmin

Exclusive interview with His Excellency Abdallah M. Abu Shawesh State of Palestine to India

oasisadmin

EVM का खेला फिर शुरू होगा बिहार में इलेक्शन आने वाला है देखिए बिहार का युवा क्या बोला

oasisadmin

Leave a Comment