Oasis News
E-Magazineअवॉर्ड्सइंस्प्रेशनल स्टोरीनेशनलपॉलिटिक्सफेमस पर्सनेलिटीब्लॉगलेटेस्ट न्यूज

प्रोफ़ाइल : डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी- एक प्रखर सनातन विचारधारा के युवा नेतृत्वकर्ता, कानूनी जागरूकता के सजग प्रहरी तथा राष्ट्रवादी सामाजिक चिंतक हैं।

12. कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति से डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी की शिष्टाचार भेंट

कांचीपुरम।
कांची कामकोटि पीठ के वर्तमान 70वें पीठाधिपति जगद्गुरु श्री शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती स्वामीजी से डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सनातन धर्म के मूल सिद्धांतों, उसकी सामाजिक प्रासंगिकता तथा राष्ट्र निर्माण में आध्यात्मिक चेतना की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई।

डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी, जो कि देवर समूह की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विधिक जागरूकता संघ के राज्य सचिव एवं अखिल भारतीय युवा विकास संघ के राष्ट्रीय उप-सचिव हैं, ने स्वामीजी से आशीर्वाद प्राप्त किया और सनातन संस्कृति को युवाओं तक पहुंचाने के प्रयासों पर अपने विचार साझा किए।

भेंट के दौरान राष्ट्रीय युवा दिवस के संदर्भ में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों का उल्लेख करते हुए युवाओं को आत्मविश्वास, सेवा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। स्वामीजी ने भी युवाओं को सनातन परंपरा से जुड़े रहकर राष्ट्र सेवा में योगदान देने का आह्वान किया।

यह मुलाकात आध्यात्मिक चेतना, युवा सशक्तिकरण और सनातन मूल्यों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है

Related posts

यादगार लम्हों को बनाते हुए एक वोट उसका ही अधिकार पर चर्चा

oasisadmin

Tu khud ki khoj mein nikal – 1

oasisadmin

धनतेरस से दिवाली तक घर में ऐसे जलाएं दिया

oasisadmin

Leave a Comment