राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा संदेश


राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर देश के समस्त युवाओं को मेरा हार्दिक अभिनंदन।
युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है। स्वामी विवेकानंद जी के विचार हमें यह सिखाते हैं कि आत्मविश्वास, अनुशासन, ज्ञान और सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने वाला युवा ही समाज और राष्ट्र का सशक्त निर्माण करता है। आज का युवा केवल अपने भविष्य का ही नहीं, बल्कि देश की दिशा और दशा तय करने की क्षमता रखता है।
आप सभी से मेरा आह्वान है कि शिक्षा, कौशल, नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी को अपना मार्गदर्शक बनाएं। सकारात्मक सोच, कठिन परिश्रम और एकजुट प्रयासों से ही आत्मनिर्भर, सशक्त और विकसित भारत का सपना साकार होगा।
युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्र की प्रगति की कामना के साथ—
डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी
मुख्य कार्यकारी अधिकारी – देवर समूह की कंपनियां
राज्य सचिव – विधिक जागरूकता संघ
राष्ट्रीय उप-सचिव – अखिल भारतीय युवा विकास संघ




