Oasis News
Biharनेशनललेटेस्ट न्यूजविधानसभा चुनाव

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हाजीपुर (बिहार) में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

बिहार ने राष्ट्र को दिशा दी है और जब भी क्रांति हुई, जब भी आंदोलन हुआ, जब भी सामाजिक चेतना की बात आई तो इसमें सबसे आगे यही बिहार रहा लेकिन आरजेडी ने बिहार को जंगलराज में बदल दिया।

*****************

लालू यादव के जंगलराज में उद्योग के नाम पर अपहरण उद्योग चलता था, दिनदहाड़े लोगों का मर्डर होता था और फिरौती की डीलिंग मुख्यमंत्री आवास में होने की ख़बरें आती थी।

*****************

तेलंगाना के मुख्यमंत्री, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री, तमिलनाडु में महागठबंधन के साथी बिहार के लोगों का अपमान करते हैं लेकिन तेजस्वी यादव-लालू यादव चुप रहते हैं।

*****************

आरजेडी का मतलब है “आर” फॉर रंगदारी, “जे” फॉर जंगलराज और “डी” फॉर दादागिरी।  यानी रंगदारी करना, दादागिरी करना और जंगलराज स्थापित करना।

*****************

आईएएस अधिकारी विश्वास जी की पत्नी के साथ जो कुछ हुआ, डिप्टी कमिश्नर और डीएम के साथ जो हुआ और दिनदहाड़े लोगों का अपहरण यह जंगलराज का ही हिस्सा था। आज तक तेजस्वी यादव ने माफी नहीं मांगी और न राबड़ी देवी ने।

*****************

आज भी दुर्दांत अपराधी शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को आरजेडी ने टिकट दिया जा रहा है। RJD की मानसिकता अब भी गुंडागर्दी वाली है।

*****************

आरजेडी-कांग्रेस घुसपैठियों के आधार पर सरकार बनाने चली थी। बिहार में सरकार घुसपैठिये बनाएंगे या बिहार की जनता बनाएगी?

*****************

घुसपैठियों को बचाने के लिए जो दो दोस्त भाई बनकर आए हैं, ये घुसपैठियों से पूरे देश को चलाना चाहते हैं।

*****************

अभी तो एसआईआर बिहार में हुआ हैं, इसके बाद सारे देश में होना बाकी है। सब जगह पहले डिटेक्ट करेंगे, फिर डिलीट करेंगे, फिर भी डेपोर्ट करेंगे।

*****************

तेजस्वी यादव क्या पलायन की बात करते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। उनके जंगलराज के चलते लोगों को बिहार से पलायन करने को मजबूर होना पड़ा था।

*****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने परिवारवाद, जातिवाद और वोटबैंक की तुष्टिकरण की राजनीति को बदल कर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति लागू की और प्रोऐक्टिव, प्रो-रिस्पॉन्स सरकार बनाई।

*****************

जब 26/11 मुंबई पर हमला हुआ था तब भारत के गृहमंत्री विदेशी दबाव में आकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर में मोदी जी ने दिखाया कि हम देश की सुरक्षा के लिए घर में घुस कर आतंकियों का किस तरह सफाया करते हैं।

*****************

जब पहलगाम की घटना घटी तब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार में ही मधुबनी की धरती से कहा कि कल्पना भी नहीं की जा सकती, उस तरीके का जवाब मिलेगा और वह जवाब मिला भी।

*****************

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज अपने बिहार प्रवास के दूसरे दिन हाजीपुर (बिहार) में एक महत्वपूर्ण प्रबुद्ध जन बैठक को संबोधित किया और एनडीए सरकार में बिहार में हर क्षेत्र में आये क्रांतिकारी बदलावों को रेखांकित करते हुए बिहार को पीछे धकलने की साजिश करने को लेकर महागठबंधन पर हमला करते हुए इसके घटक दलों को आड़े हाथों लिया। इससे पहले उन्होंने पटना में दो महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठकें की और बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की तैयारियों की समीक्षा की। कार्यक्रम में सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, संयोजक श्री मुकेश नंदन, राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख एवं बिहार विधान परिषद् में भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ संजय मयूख तथा हाजीपुर से प्रत्याशी श्री अवधेश सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि बिहार की भूमि से उनका विशेष लगाव है, क्योंकि उनका जन्म गंगा के उस पार पटना में 1960 में पीएमसीएच में हुआ था और उनका पालन-पोषण पटना में ही हुआ। उनके बीस साल इसी भूमि पर गुजरे, इसलिए उनका बचपन यहीं बीता। श्री नड्डा ने कहा कि यह भूमि बहुत पवित्र और पुण्यभूमि है। इसे महावीर भगवान की भूमि, भगवान बुद्ध की भूमि, आर्यभट्ट और चाणक्य की भूमि कहा जाता है। नालंदा और वैशाली जैसे स्थल विश्व के विश्वविद्यालयों और केंद्रों के लिए प्रसिद्ध हैं। ऐसे पवित्र भूमि पर आने का उन्हें सौभाग्य मिला। बिहार की भूमि ने प्राचीन काल से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भगवान बुद्ध और महावीर से लेकर चाणक्य तक, इस भूमि ने हमेशा योगदान दिया। आजादी से पहले और बाद में भी इस भूमि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महात्मा गांधी का चंपारण सत्याग्रह इसी भूमि से शुरू हुआ। आजादी के बाद जयप्रकाश नारायण का आंदोलन, जो आजाद भारत में सबसे बड़ा जनतांत्रिक आंदोलन था, उसका नेतृत्व भी इसी भूमि के लोग कर रहे थे। यह भूमि देश को दिशा देने वाली रही। इसने राजनीतिक और सामाजिक चेतना को मजबूत किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जब वे इस भूमि पर आते हैं, तो गर्व महसूस होता है और गर्व और भी बढ़ता है कि उन्होंने इस पवित्र भूमि की सेवा भी की है। बिहार की भूमि बाबू जगजीवन राम, कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जैसी महान विभूतियों की कर्मभूमि रही यह भूमि देश की आजादी और सामाजिक-राजनैतिक-आध्यात्मिक परिवर्तन की भूमि रही है। लिच्छिवी गणराज्य की, जनतंत्र की जन्मभूमि और जननी भी यही बिहार है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार ने राष्ट्र को दिशा दी है और जब भी क्रांति हुई, जब भी आंदोलन हुआ, जब भी सामाजिक चेतना की बात आई तो इसमें सबसे आगे यही बिहार रहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि उनकी शिक्षा पटना कॉलेज में हुई। जिसे कभी बिहार का ऑक्सफोर्ड कहा जाता था, उस पटना कॉलेज के कम से कम 20 प्रोफेसरों के नाम अमेरिकी प्रकाशनों में दर्ज हुआ करते थे। मगर यह दुर्भाग्य की बात है कि लगभग पंद्रह साल का एक ऐसा कालखंड आया, जब लालू यादव ने बिहार को बहुत ही नीचे पहुंचा दिया और जंगलराज की स्थिति पैदा की। लालू यादव ने जंगलराज के साथ अराजकता फैलाई और कानून व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसके साथ-साथ बिहार में उद्योग के नाम पर अपहरण उद्योग शुरू किया। क्लिनिक से निकलने वाले डॉक्टरों का मर्डर कर दिया जाता था, कितनों का अपहरण किया गया। व्यापारियों और प्रोफेशनल्स को पकड़-पकड़ कर ले जाया जाता था और बड़ी बड़ी रकम की फिरौती मांगी जाती थी। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इनकी जो बातचीत होती थी वह भी मुख्यमंत्री निवास में हुआ करती थी। वे सारी बातें चश्मदीद गवाह के रूप में बता रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव पलायन की बात करते हैं। तेजस्वी यादव क्या पलायन की बात करेंगे, उनके पिताजी का बयान था कि यह हमारा बिहारी अंगोछा पहनकर जाता है और टाई सूट पहनकर लौटता है। लालू यादव ने बिहारियों को बहुत बुरी हालत में पहुंचा दिया था। तेजस्वी यादव क्या पलायन की बात करते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए कि जंगल राज चलते लोगों को पलायन करना पड़ता था। अगर पिछले पंद्रह वर्ष के जंगलराज की बात करें तो उनके सामने सब कुछ दिखाई देता है , यह भी बताना चाहते हैं और वे बार बार कहते हैं कि जब तक तकलीफ को याद नहीं रखोगे, तब तक सुख का आनंद नहीं ले पाओगे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब तक कोई अंधकार की त्रासदी को नहीं पहचानता, तब तक उजाले का रस और उसका आनंद नहीं ले सकता। जब तक अमावस्या की अंधेरी रात को नहीं समझेंगे, तब तक पूर्णमासी का स्वाद नहीं ले सकते। जब तक रात की तकलीफ को नहीं समझोगे, तब तक सूरज के उजाले को समझना संभव नहीं है। इसलिए जंगलराज के बारे में बतानना जरूरी है क्योंकि बिहार को इस जर्जर हालत में लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके परिवार ने पहुंचाया था। जब बिहारवासी चुनाव में जाएंगे, तो उन्हें इस अंधकार को याद रखना चाहिए ताकि अच्छे युग की याद आ सके। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदल दी। पहले राजनीति परिवारवाद, जातिवाद और वोटबैंक की तुष्टिकरण पर आधारित थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसे बदलकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति लागू की और प्रोऐक्टिव, प्रो-रिस्पॉन्स सरकार बनाई। आज जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश की जा रही है। श्री नड्डा ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जाम के बावजूद वे एक घंटे के भीतर पहुंच गए। पुराने समय में पहले घाट पर जाकर स्कीमर पकड़ना पड़ता था, फिर जूता उठाकर जंगल और सड़कों से निकलना पड़ता था। अब विकास हो रहा है। गांधी सेतु के बगल में एक और जेपी सेतु और अन्य छः पुल बन रहे हैं। गंगा के ऊपर इन पुलों के जरिए पटना और हाजीपुर-सोनपुर के सभी इलाके जुड़े हैं। पटना में एलिवेटेड रोड बनाई गई है। अब इंटरनेशनल मार्केट तक जाने की ताकत भी शहर को मिल गई है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि अगर दुनिया की बात करें तो भारत 10-11 साल पहले क्या था और बिहार की स्थिति क्या थी, यह पहले बता दिया है। उस समय भारत नाजुक पांच अर्थव्यवस्थाओं में आता था और 11वें नंबर पर था। वर्तमान में श्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आज इलेक्ट्रॉनिक्स में हमारा निर्यात छह गुना बढ़ गया है। मोबाइल फोन पहले 92% बाहर से आते थे, लेकिन अब 98% मोबाइल मेड इन इंडिया हैं। भारत स्टील उत्पादन में दूसरे नंबर का देश बन गया है और एक्सपोर्ट में चौथे नंबर पर है। खिलौना इंडस्ट्री की बात करें तो 40% की वृद्धि हुई है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारत ने तीसरा स्थान हासिल किया है। आज गाँव-गाँव में मोटरसाइकिल और गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। जब लोगों के जेब में पैसा है, गाड़ियां और मोटरसाइकिल खरीद रहे हैं, तो यह आर्थिक स्थिति को स्पष्ट करता है। देश का डिफेंस प्रोडक्शन अब 1,51,000 करोड़ रुपये का हो गया है, जबकि 11 साल पहले बुलेटप्रूफ जैकेट तक उपलब्ध नहीं था। डिफेंस का स्कोर 3000% बढ़ा है। रूस में आज सैनिक जो जूते इस्तेमाल कर रहे हैं, वह हाजीपुर, बिहार में बने हैं। यह अंधकार से निकलने वालाबदलता भारत है। छह तारीख को अवदेश कुमार जी को याद कर कमल के फूल पर बटन दबाना इस उजाले और विकास को जरूर याद रखना।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज 88 प्रतिशत भारत के डिफेंस का एनीमेशन भारत की ओर बढ़ने लगा है और यह सबको पता ही है कि ऑपरेशन सिन्दूर में ब्रह्मोस मिसाइल ने क्या तूफान खड़ा किया। पाकिस्तान के किसी भी शहर के किसी भी घर पर अपना बल पहुंचा सकते हैं ब्रह्मोस मिसाइल की सहायता से और उस पर कार्रवाई कर सकते हैं। यह ताकत भारत की बन चुकी है और इसे ध्यान में रखना चाहिए। जब 26/11 मुंबई पर हमला हुआ था तब भारत के गृहमंत्री विदेश दबाव में आकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाए थे। एक कांग्रेस की यूपीए सरकार थी और एक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के पहले कहा था कि तुमने बहुत बड़ी गलती की है, इसका खामियाजा तुम्हें भुगतना पड़ेगा और उसके बाद जो हुआ वो सबने देखा। जब पहलगाम की घटना घटी तब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार में ही मधुबनी की धरती से कहा कि कल्पना भी नहीं की जा सकती, उस तरीके का जवाब मिलेगा और वह जवाब मिला भी। इसी तरह आज भारत स्थिर हो गया है। 26/11 के बाद जो ताकत थी, मनमोहन सिंह उस ताकत को जुटा नहीं पाए और पाकिस्तान के खिलाफ नहीं लड़ सके क्योंकि उन्हें न्यूक्लियर युद्ध का डर था। देश के विकास की बात करें तो इसपर ध्यान देना आवश्यक है कि आज भारत किस दिशा की ओर अग्रसर है। आर्थिक जगत की बात करें तो कोई भी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच ऐसा नहीं है जिसने भारत की अर्थव्यवस्था की तारीफ न की हो।

 

श्री नड्डा ने कहा कि बिल गेट्स ने हाल ही में बताया कि भारत में शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में बहुत बड़ी गिरावट आई है। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत ने इसमें सबसे अधिक प्रगति की है। यह जानकारी लैंसेट की रिपोर्ट में दी गई है, जो दुनिया का सबसे बड़ा मेडिकल जर्नल माना जाता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना के कारण भारत में गरीब मरीजों का कैंसर का इलाज 30 दिनों के भीतर शुरू हो जाता है।जब नेतृत्व और विकास की बात आती है, तो स्वास्थ्य क्षेत्र का उदाहरण साझा करना जरूरी है। श्री नड्डा को प्रदेश और देश दोनों में स्वास्थ्य मंत्री बनने का सौभाग्य मिला। पहले भारत में ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 25 साल का समय लगता था, डिप्थेरिया की दवा 28 साल में और टेटनस की दवा 30-35 साल में आती थी। जापानी एनसिफेलिटिस की दवा, जो मुजफ्फरपुर के लीची से जुड़े मस्तिष्कीय बुखार के लिए थी, आने में 100 साल लगे। 17 फरवरी 2020 को देश में पहला कोरोना का केस आया। 27 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने टास्क फोर्स बनाया और नौ महीने के अंदर दो नई वैक्सीन बनाकर देश की जनता को दी। भारत ने डबल डोज और बूस्टर के साथ 220 करोड़ डबल डोज़ देने का कार्य किया और डिजिटल ई-सर्टिफिकेट शुरू किया। अमेरिका में भी कागजी सर्टिफिकेट मिलता था, लेकिन भारत ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम लागू किया। भारत ने 100 देशों को मुफ्त वैक्सीन पहुंचाई और अब भारत लेने वाला नहीं, देने वाला भारत बन चुका है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनका बचपन पटना में ही गुजरा। उस समय चीनी और चावल का राशन मिलता था और हर चीज़ पर कंट्रोल था। घी भी मिलता तो कंट्रोल में मिलता, राशन की दुकान पर यह देखना पड़ता था कि राशन आया या नहीं। आज स्थिति बदल चुकी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 8 करोड़ लोगों को, जिसमें लगभग 8 करोड़ बिहार की जनता है, पांच किलो गेहूं या चावल और एक किलो दाल दिया जा रहा है। भारत के 12.5 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठ गए हैं। विकास की दृष्टि से आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 4.45 करोड़ लोगों को ₹5,00,000 तक का हेल्थ कवर मिला है, जिससे गरीब गंभीर बीमारियों का इलाज करा सकते हैं। श्री नड्डा ने याद दिलाया कि अवधेश बाबू को भी लोग चिट्ठिया लिखते थे कि किसी के इलाके में किसी को बाईपास होना है, किसी को कैंसर हुआ है या इलाज के पैसे नहीं हैं। बुजुर्ग लोग कहते थे कि उनके लिए पैसा खर्च मत करो, बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करो। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग और हर आमदनी के व्यक्ति को ₹5,00,000 का हेल्थ कवर दिया है। 62 करोड़ लोगों, यानी 45 प्रतिशत से अधिक आबादी को पांच साल का हेल्थ कवर मिला है। उज्ज्वला योजना के तहत हर घर नल और जल पहुंचाया गया है, 1.16 करोड़ लोगों के घरों में। इसके साथ सड़कों का निर्माण भी हुआ है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 20 साल पहले जब वे बिहार के ग्रामीण इलाकों में जाते थे, तो पता नहीं चलता था कि गाड़ी पगडंडी पर चल रही है या खेत में। कोई साफ़ राह नहीं दिखती थी। आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है, ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है और गांवों में पक्की सड़कें पहुंच रही हैं। पहले लोग यह सोचते थे कि सड़क बनाना मुश्किल है, लेकिन अब लोग घर तक सड़क की मदद मांग रहे हैं। यही विकास की कहानी है। पिछले 10 साल में रेल बजट 10 गुना बढ़ा है। आज वंदे भारत की 144 ट्रेनें चल रही हैं और 20 ट्रेनें सीधे बिहार से आ-जा रही हैं। अमृत स्टेशन योजना के तहत बिहार में 98 नए स्टेशन के कार्य प्रगति पर हैं , जब ये बनकर तैयार होंगे, तो ये एअरपोर्ट से कम नहीं दिखेंगे। पटना में 12,000 करोड़ रुपये की लागत से नए एयरपोर्ट का निर्माण और बिहार में 14 नए एअरपोर्ट बनाने का काम चल रहा है और अगले चुनाव तक 10 नए एअरपोर्ट काम में होंगे। इस तरह बिहार लगातार बदल रहा है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार दरभंगा के विकास के लिए 12,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है और पटना में भी विकास कार्य हो चुके हैं। मुजफ्फरपुर में कैंसर सेंटर और सुपर स्पेशियलिटी नॉरस्पिटल बनाए गए हैं। प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज, दरभंगा मेडिकल कॉलेज और रांची मेडिकल कॉलेज पहले थे, लेकिन आज बिहार में 27 मेडिकल कॉलेज काम कर रहे हैं। इस तरह से स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास को तरजीह दी गई है। बिहार में धर्मा दरभंगा एक्सप्रेस वे का काम भी तीव्र गति से चल रहा है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत लगभग 75 लाख बहनों के खाते में ₹10,000 पहुंचे हैं और आगे ₹2,000 की व्यवस्था भी है। यह महिला सशक्तिकरण है और गांवों में महिलाओं की परिस्थिति में बदलाव और स्वरोजगार की ओर बढ़ने का माध्यम बन रहा है। यूथ कमीशन बनाया गया है और अपंग एवं बुजुर्गों की पेंशन की व्यवस्था की गई है। इस तरह विकास के साथ हर वर्ग को जोड़ने का काम हुआ है। बिहार में उजाले का समय आया है और इस उजाले को संभालना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए अगर इसे संभालना चाहते हैं तो श्री अवधेश सिंह को भरोसे के साथ काम सौंप सकते हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आरजेडी का मतलब है “आर” फॉर रंगदारी, “जे” फॉर जंगलराज और “डी” फॉर दादागिरी। यानी रंगदारी करना, दादागिरी करना और जंगलराज स्थापित करना। आरजेडी के समय में जब मीसा की शादी हुई तब टाटा के शोरूम से गाड़ियाँ निकाल ली जाती थीं। यह जंगलराज का ही हिस्सा था। आईएएस अधिकारी विश्वास जी की पत्नी के साथ जो कुछ हुआ, डिप्टी कमिश्नर और डीएम के साथ जो हुआ और दिनदहाड़े लोगों का अपहरण यह जंगलराज का ही हिस्सा था। लालू यादव ने माफी मांगी, लेकिन आज तक तेजस्वी यादव ने माफी नहीं मांगी और न राबड़ी देवी ने। आज भी शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिया जा रहा है, उनकी मानसिकता अब भी गुंडागर्दी वाली है।

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आरजेडी घुसपैठियों के आधार पर सरकार बनाने चले थे। बिहार में सरकार घुसपैठिये बनाएंगे या बिहार की जनता बनाएगी? केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने बोला है कि पहले डिटेक्ट करो फिर डेपोर्ट करो। जिसे चुनाव आयोग ने अब डिटेक्ट कर लिया है। कई वोटर ऐसे थे जिनका वोट 2025 में बना हुआ था, मगर 2002 में उनके माता-पिता का कोई अता-पता नहीं। अब विपक्ष नहीं कहता है कि इनके वोट बनाओ। अब जब वोट कट गए तो यह फर्जी वोटर निकाल रहे हैं। जब डीएम ने दस्तावेज मांगे, तो इन लोगों के पास कोई कागज मिले ही नहीं। इन घुसपैठियों को सबक सिखाने का काम चल रहा है। घुसपैठियों को बचाने के लिए जो दो दोस्त भाई बनकर आए हैं, ये घुसपैठियों से पूरे देश को चलाना चाहते हैं और इस सरकार को चलाना चाहते हैं। अभी तो एसआईआर बिहार में हुआ हैं, इसके बाद सारे देश में होना बाकी है। सब जगह पहले डिटेक्ट करेंगे, फिर डिलीट करेंगे, फिर भी डेपोर्ट करेंगे।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज पटना भी अब दिल्ली का मुकाबला कर रहा है। श्री नड्डा ने कहा कि उन्हें सौभाग्य मिला कि वे रामविलास पासवान जी के साथ पहली कैबिनेट में काम कर सके। पासवान जी ने बहुत अच्छा काम किया और आदिवासियों को मुख्यधारा में लाये। फ्लाइओवर, गांधी सेतु जैसे बड़े निर्माण हुए हैं और इस स्थिति को संभालकर आगे बढ़ाना है। मखाना बोर्ड, यूथ कमीशन और जीएसटी में छूट जैसी योजनाएं इस बात का उदाहरण हैं कि बिहार के उत्पाद और कलाकार अब अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुँच रहे हैं। मधुबनी की पेंटिंग जैसे उत्पाद अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक रहे हैं, जिससे गांव के कलाकारों को अच्छा मानदेय मिलता है और वे आर्थिक रूप से सशक्त होते हैं। श्री नड्डा ने प्रबुद्धजनों से अपील करते हुए कहा कि वे पूरी ताकत से भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सहयोगियों का समर्थन करें और प्रचंड बहुमत के साथ एक बार पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बनाए।

 

*********************

Related posts

ओवैसी को तेजस्‍वी यादव ने कहा ‘चरमपंथी’, क्या बिहार के मुस्लिम वोटर भी मानेंगे?

oasisadmin

फरीदाबाद में डॉक्टर के घर मिला 300 किलो RDX, एके-47 और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद

oasisadmin

Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: मंदिर पर लहराया धर्मध्वज, PM मोदी ने कहा- आज पूरी दुनिया हुई राममय

oasisadmin

Leave a Comment