Oasis News
E-MagazineTamil Naduचुनावनेशनलराजनीति वार्तालेटेस्ट न्यूजसंतो का समागम

सनातन धर्म की रक्षा हेतु डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण के प्रयासों की स्वामीजी ने की सराहना

सनातन धर्म की रक्षा हेतु डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण के प्रयासों की स्वामीजी ने की सराहना

चेन्नई/तमिलनाडु।
देवर ग्रुप ऑफ कंपनी के CEO, लीगल अवेयरनेस एसोसिएशन के स्टेट सेक्रेटरी तथा ऑल इंडिया यूथ डेवलपमेंट एसोसिएशन के नेशनल डिप्टी सेक्रेटरी डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण तमिलनाडु में सनातन धर्म की रक्षा एवं संरक्षण के लिए निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अरुलमिगु श्री राजनायकी समेता श्री राजलिंगम थिरुक्कैलाया परंपरा, राजलिंगम थिरुमठ, राजलिंगम अधीनम के संस्थापक एवं संस्थापक अध्यक्ष, मठाधिपति गुरुमहा सन्निधानम, तपस्वी श्रील श्री राजलिंगम देसिका परमाचार्य स्वामीगल से शिष्टाचार भेंट की।

भेंट के दौरान सनातन धर्म की रक्षा, सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण तथा समाज में धार्मिक जागरूकता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। डॉ. अंगप्पन ने बताया कि वे धर्म रक्षा के उद्देश्य से नियमित रूप से संत-महात्माओं से मार्गदर्शन लेते रहते हैं और समाज को सही दिशा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

इस अवसर पर स्वामीजी ने डॉ. ए. अंगप्पन द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। स्वामीजी ने कहा कि डॉ. अंगप्पन के पूर्वज सदैव सनातन धर्म की रक्षा के लिए अडिग रहे हैं और वही परंपरा आज भी उनके कार्यों में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। उन्होंने कहा,
“आप समाज को हमेशा सही दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। आपकी अगुवाई में तमिलनाडु में एक बार फिर सनातन धर्म फले-फूलेगा।”

स्वामीजी ने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण को एक महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में देखा जा रहा है, और संत समाज की ओर से उन्हें पूर्ण आशीर्वाद एवं समर्थन प्राप्त है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि धर्म, संस्कृति और समाजहित के विषयों में डॉ. अंगप्पन की भूमिका भविष्य में और अधिक सशक्त होगी।

भेंट के दौरान पोंगल पर्व के पावन अवसर पर स्वामीजी ने सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा समाज में धर्म, संस्कृति, एकता और सामाजिक समरसता बनाए रखने का संदेश दिया।

डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण ने स्वामीजी का आशीर्वाद प्राप्त कर भविष्य में भी सनातन धर्म की रक्षा, सामाजिक जागरूकता और राष्ट्रहित के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया।

Related posts

दिल्ली ब्लास्ट के चश्मदीदों ने बताया उस रात का डर आतंकियों के खोले राज

oasisadmin

Salient Points of Bharatiya Janata Party National Spokespersons and Rajya Sabha MP Dr. Sudhanshu Trivedi ‘s Press Conference

oasisadmin

Rahul Gandhi ने Narendra Modi के लिए किया ‘वोट बैंक नृत्य’ का आरोप — बिहार चुनावी मंच पर गरमाया माहौल

oasisadmin

Leave a Comment