Oasis News
राजनीति वार्ता

संबित पात्रा ने खोले राहुल गांधी के काले राज खुलासे पर खुलासे

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

 

2014 से कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, उनकी टीम और लेफ्ट के जाने माने चेहरे लगातार इस प्रयास में लगे हैं कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारतवर्ष को किसी भी प्रकार अपमानित किया जाए।

********************

राहुल गांधी भारत की राजनीति के लिए उपयुक्त नहीं हैं, राहुल गांधी सिर्फ विदेश की भूमि से भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने के लिए उपयुक्त हैं। देश को राहुल गांधी और कांग्रेस से सावधान रहने की आवश्यकता है।

********************

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा जैसे नेताओं, कांग्रेस के कई सोशल मीडिया एकाउंट्स और कांग्रेस के समर्थन से चलने वाले कई इंफ्लुएंसर्स के सोशल मीडिया एकाउंट्स पाकिस्तान, बांग्लादेश, अमेरिका, यूरोप, सिंगापुर, वेस्ट एशिया जैसी जगहों से संचालित होते हैं जो कई सवाल खड़े करते हैं।

********************

कांग्रेस में काम का विभाजन इस तरह है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ ईस्ट एशिया, वेस्ट एशिया, यूरोप और अमेरिका में बैठे लोग, जो भारत के मतदाता भी नहीं हैं और जिनका भारत से कोई लेना देना नहीं है, वही भारत में नरेटिव सेट करेंगे।

********************

राहुल गांधी केवल विदेश जाकर भारत के खिलाफ बातें नहीं करते, वह केवल जेन-जी से मिलकर देश के खिलाफ एक माहौल बनाने की कोशिश भी नहीं करते, बल्कि पूरी योजना और डिजाइन के साथ देश में अराजकता फैलाने का काम विदेश में अपने लोगों को सौंप कर कर रहे हैं।

********************

हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा RSS को बदनाम करने के लिए तथा वोट चोरी और ऑपरेशन पर भारत को बदनाम करने वाले कैम्पेन टूलकिट गैंग द्वारा विदेशों से चलवाए गए। इसके माध्यम से भारत को बदनाम करने वाला नैरेटिव चलवाया गया।

********************

जिस कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा कभी महिला रही हो, जिस पार्टी में आज भी सोनिया गांधी का वर्चस्व हो, उसी पार्टी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर महिलाओं को अपमानित और बदनाम करने के लिए विदेशी भूमि का इस्तेमाल किया गया।

********************

बिहार में एसआईआर के बाद बड़े पैमाने पर नाम हटाए जाने की आशंका जताई गई थी, परंतु एक भी वोटर सामने नहीं ये शिकायत लेकर कि उसका नाम फर्जी तरीके से हटाया गया है। पॉलिटिकल पार्टियों ने तरह–तरह की आशंकाएं जताईं, मगर किसी ने शिकायत नहीं की। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बात को माना है।

********************

राहुल गांधी और कांग्रेस को पूर्णत: नकारने और दरकिनार करने का समय अब आ गया है। इंडिया गठबंधन अब समझ चुका है कि यह ‘मिडास टच’ नहीं बल्कि ‘उदास टच’ है। मिडास टच में जिसे छू दिया वह सोना बन जाता है, और ‘उदास टच’ में जिसे छू दिया वह हार जाता है।

********************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ संबित पात्रा ने आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के बाद से कांग्रेस, विशेषकर राहुल गांधी और उनकी टीम, लगातार इस प्रयास में लगी है कि विदेशों की मदद लेकर और विदेशी धरती से नरेटिव गढ़कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारत की संस्थाओं को अपमानित किया जाए। एसआईआर से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक कांग्रेस और विदेश में बैठे इनके इकोसिस्टम ने देश में भ्रम फैलाने का प्रयास किया। डॉ पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को पूर्णत: नकारने और दरकिनार करने का समय अब आ गया है।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और लेफ्ट ईको सिस्टम का टूलकिट किस प्रकार काम करता है, यह देश के सामने रखना आवश्यक है। लगभग 2014 से कांग्रेस पार्टी, विशेषकर राहुल गांधी और उनकी टीम, सोशल मीडिया टीम, एडवाइजरी कमेटी की टीम तथा कांग्रेस और लेफ्ट के जाने माने चेहरे लगातार इस प्रयास में लगे हैं कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारतवर्ष को किसी भी प्रकार अपमानित किया जाए। इसके लिए चाहे विदेशी ताकतों की मदद लेनी पड़े, विदेश जाकर भारत के विरोध में कहना पड़े या विदेश से अपने खातों का संचालन कर भारत में नरेटिव गढ़ने की कोशिश करनी पड़े, कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक्स में कुछ दिनों पहले एक नया फीचर आया है जिसके माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि अकाउंटधारी किस देश का है और पृथ्वी के किस भूभाग में रहता है। उदाहरण के रूप में भारतीय जनता पार्टी का एक्स अकाउंट देखें तो जॉइनिंग तिथि अक्टूबर 2010 है और लोकेशन में भारत मां का नाम आता है। भारतीय जनता पार्टी का सब कुछ भारत से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख अमित मालवीय का अकाउंट भी बेस्ड इन इंडिया दिखाता है। इसी प्रकार डॉ. संबित पात्रा के अकाउंट की जॉइनिंग तिथि अप्रैल 2013 दिखती है और अकाउंट बेस्ड इन इंडिया प्रदर्शित होता है तथा वेरीफाइड सिंस फरवरी 2016 दिखता है। यह भी उल्लेखनीय है कि लोकेशन की सुविधा आने के बाद कई लोगों ने इस विकल्प को बदल दिया या छुपा दिया क्योंकि जब उन्हें पता चला कि उनका लोकेशन विदेश में दिख रहा है, जो उस समय वास्तविक था, तो उसे बदल दिया गया। उदाहरण के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा का अकाउंट ‘अकाउंट बेस्ड इन यूनाइटेड स्टेट्स’ दिखा। दूसरा उदाहरण महाराष्ट्र कांग्रेस का है, @INCMaharashtra, जिसका अकाउंट उस समय ‘अकाउंट बेस्ड इन आयरलैंड’ दिखाया गया था। वर्तमान में उन्होंने आयरलैंड को बदलकर इंडिया कर दिया है, मगर जब यह फीचर शुरू हुआ था तब लोकेशन आयरलैंड ही था और वहीं से चोरी पकड़ी गई। तीसरा उदाहरण हिमाचल कांग्रेस का है, @INCHimachal, जिसका ‘अकाउंट बेस्ड इन इंडिया’ दिखता है पर ‘कनेक्टेड वाया थाईलैंड एंड्रॉइड ऐप’ प्रदर्शित होता है।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि तीसरा उदाहरण प्रतीक सिन्हा, जो इन्फ्लुएंसर हैं, उनका अकाउंट ‘अकाउंट बेस्ड इन मलेशिया’ दिखा। ऑल्ट न्यूज का अकाउंट पहले ‘अकाउंट बेस्ड इन यूनाइटेड स्टेट्स’ और ‘कनेक्टेड वाया वेब’ दिखाई देता था। इसी प्रकार ‘द कैरावान मैगजीन’, @thecaravanindia, जिसका अकाउंट पहले ‘अकाउंट बेस्ड इन यूनाइटेड स्टेट्स’ और ‘कनेक्टेड वाया वेब’ प्रदर्शित हो रहा था, बाद में बदलकर इंडिया कर दिया गया । इसी प्रकार ऐसे अनेक नाम हैं जो लेफ्ट कांग्रेस इन्फ्लुएंसर्स के रूप में जाने जाते हैं। उदाहरण के रूप में निधि सिंह राठौड़ का अकाउंट ‘अकाउंट बेस्ड इन वेस्ट एशिया’ दिखा। महफूजुर रहमान का अकाउंट ‘अकाउंट बेस्ड इन बांग्लादेश’ दिखाई दे रहा था और अर्पित शर्मा का अकाउंट ‘अकाउंट बेस्ड इन यूरोप’ प्रदर्शित होता है। ऐसे अनेक अकाउंट हैं जिन्हें सोशल मीडिया की दुनिया पहचानती है। इनमें कुछ अकाउंट पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी दिखाई देते हैं। कई लोगों ने पाकिस्तान का लोकेशन छुपाने के लिए यह विकल्प चुना कि सटीक स्थान न दिखाकर ‘साउथ ईस्ट एशिया रीजन’ या वेस्ट एशिया प्रदर्शित कर दिया जाए। इसलिए अनेक इन्फ्लुएंसर्स ऐसे हैं जिन्होंनेअपने अकाउंट का लोकेशन बदल दिया जबकि उनका वास्तविक स्थान पाकिस्तान था। बांग्लादेश भी कई ऐसे इन्फ्लुएंसर्स के लोकेशन के रूप में सामने आया।

 

भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी केवल विदेश जाकर भारत के खिलाफ बातें नहीं करते, वह केवल जेन-जी से मिलकर देश के खिलाफ एक माहौल बनाने की कोशिश भी नहीं करते, वह पूरी योजना और डिजाइन के साथ यह काम विदेश में अपने लोगों को सौंपकर कर रहे हैं। कांग्रेस में काम का विभाजन इस प्रकार है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ ईस्ट एशिया के अन्य हिस्सों, वेस्ट एशिया, यूरोप और अमेरिका में बैठे उनके लोग, जो इन्फ्लुएंसर हैं, जो भारत के मतदाता नहीं हैं और जिनका भारत से कोई लेना देना नहीं है, वही भारत में नरेटिव सेट करेंगे। कांग्रेस ईको सिस्टम और लेफ्ट ईको सिस्टम के निर्देश पर ऐसे तीन नरेटिव सेट किए गए हैं। पहला नरेटिव ‘वोट चोरी’ का है। दूसरा नरेटिव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का है जिसमें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारत की सेना को समर्पण की स्थिति में और दुर्बल रूप में दिखाने की कोशिश की गई। इसके पीछे पाकिस्तानी हैंडल, बांग्लादेश के हैंडल, वेस्ट एशिया के हैंडल और यूनाइटेड स्टेट्स में बैठे कुछ कांग्रेसी और उनके समर्थक शामिल थे। तीसरा नरेटिव संघ, संघ परिवार और व्यक्तिगत रूप से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करने का है और यह भी विदेश से किस प्रकार संचालित हुआ, यह स्पष्ट दिखाई देता है।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि अब वोट चोरी के विषय पर आते हैं। किस प्रकार भ्रामक ट्वीट किए गए, यह स्पष्ट दिखाई देता है। पहला उदाहरण अर्पित शर्मा का है। इनका अकाउंट यूरोप में है। इन्होंने जो वीडियो डाला उसका स्क्रीनशॉट यहां है जिसमें लिखा है ‘बिगेस्ट स्कैम ऑफ इंडिया टिल डेट, इफ प्रूव्ड: द वोट चोरी फाइल्स’। यह वीडियो भारत में नहीं बना। यह यूरोप बेस्ड अकाउंट से डाला गया और वीडियो में ऐसी अनेक बातें कही गईं जो भारत की संवैधानिक संस्थाओं को कमतर दिखाने का प्रयास करती हैं। दूसरा उदाहरण डॉ. कालिका का है। यह सिंगापुर बेस्ड हैं और इन्होंने लिखा ‘कौन इस दृश्य को लाइव देखना चाहता है’। इसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त की तस्वीर लगाई गई है और उन्हें घसीट कर ले जाने का दृश्य दिखाया गया है। यह ट्वीट भारत से नहीं हुआ। यह व्यक्ति भारत का नहीं है और पूरा सिस्टम सिंगापुर से संचालित हुआ। यह चिंता का विषय है कि भारत की इतनी बड़ी संवैधानिक संस्था के बारे में इस प्रकार का भ्रामक कंटेंट विदेश से फैलाया गया और आज के ही अखबार में यह प्रकाशित है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार वर्ष 2026 में स्टॉकहोम स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। निर्वाचन आयोग ने इसे विश्व स्तर पर आयोग की विश्वसनीयता और नवाचार को मान्यता मिलने का प्रमाण बताया है। यह तथ्य कल सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तुत किया गया था और यह आज के अखबारों में छपा है।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब भारतवर्ष की संस्थाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अध्यक्षता दी जा रही है, उसी समय राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर विदेश में बैठे लोग इस प्रकार का षड्यंत्र रच रहे हैं। दिया शर्मा नाम का एक अकाउंट पाकिस्तान से संचालित होता है। यह अकाउंट ‘वोट चोरी एक्सप्लेंड इन 2 मिनट’ जैसे वीडियो डालता है और इन्हीं दो मिनट में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भारत के निर्वाचन आयोग और भारतीयों के खिलाफ बातें कही जाती हैं। यह सब पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है और यह अकाउंट पाकिस्तान बेस्ड है। इसी प्रकार दीक्षा शर्मा नाम का एक और अकाउंट है जो पाकिस्तान से चलता है। यह नाम लेफ्ट कांग्रेस ईको सिस्टम ने बनाया है और भारत को अपमानित और बदनाम करने के उद्देश्य से बनाया गया है। कांग्रेस के लिए किसी भी कीमत पर सत्ता प्राप्त करना सर्वोपरि है, किसी भी कीमत पर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है, चाहे इसके लिए देश को विदेश की भूमि से ही क्यों न अपमानित किया जाए। दीक्षा शर्मा नाम के इस पाकिस्तान बेस्ड अकाउंट में निर्वाचन आयोग और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बारे में जिस प्रकार की भद्दी बातें लिखी गई हैं, वह भी सबके सामने है।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि ठीक इसी प्रकार भावना जोशी का उदाहरण है जिसका अकाउंट वेस्ट एशिया से संचालित होता है। बिहार में जब कांग्रेस को हार दिखने लगी तो भावना जोशी ने लिखा कि भाजपा वोट चोरी पर उतर आई है और ‘इस बार बिहारवासियों के वोट का अधिकार छीनने वाले वोट चोरों को कुर्सी छोड़नी होगी’। इस भावना जोशी का अकाउंट सिंगापुर या वेस्ट एशिया बेस्ड है, भारत देश से नहीं है। फेक अकाउंट बनाकर दूसरे देश की भूमि से देश में यह नरेटिव चलाया गया कि ‘वोट चोर गद्दी छोड़’। यह पूरा नरेटिव दूसरे देशों से बनाया जा रहा था। इसी प्रकार निधि सिंह राठौड़ वेस्ट एशिया से संचालित होती हैं। यह ‘गली गली में शोर है, नरेन्द्र मोदी वोट चोर है’, ‘अवैध प्रधानमंत्री गद्दी छोड़ो’, ‘वोट चोर प्रधानमंत्री इस्तीफा दो’ जैसी बातें लिखती हैं। यह वेस्ट एशिया बेस्ड है और देश का नाम भी नहीं दिखाया गया, केवल ‘वेस्ट एशिया’ का विकल्प चुना गया क्योंकि यह अपनी पहचान छुपाना चाहती हैं। यह भी स्पष्ट है कि यह नरेटिव बाहर से बनाया गया। यही निधि सिंह राठौड़ किस प्रकार एआई के माध्यम से एक वीडियो बनाती हैं जिसमें स्पीकर और प्रधानमंत्री को मल्लयुद्ध करते हुए दिखाया गया है ताकि वोट चोरी का नरेटिव खड़ा किया जा सके। यह चिंता का विषय है कि कांग्रेस और उसका ईको सिस्टम कितनी दूर तक जा सकता है।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विदेश में बैठे लोग ये दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि हर घर की महिलाओं की मांग में ‘मोदी का सिंदूर’ योजना के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सिंदूर घर-घर भेज रही है। यह पूरा झूठ वेस्ट एशिया, पाकिस्तान और सिंगापुर से चलाया गया। कांग्रेस और केवल कांग्रेस ही ऐसा कर सकती है, क्योंकि प्रधानमंत्री और देश की महिलाओं को बदनाम करने के लिए इस स्तर तक सिर्फ कांग्रेस ही गिर सकती हैं। डॉ पात्रा ने एक और तस्वीर प्रदर्शित करते हुए कहा कि जिस पार्टी की अध्यक्षा कभी महिला रही हो, जिस पार्टी में आज भी सोनिया गांधी का वर्चस्व है, उसी पार्टी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर महिलाओं को अपमानित और बदनाम करने के लिए विदेशी भूमि का इस्तेमाल किया गया। ऑपरेशन सिंदूर को किस प्रकार बदनाम किया गया, यह भी सबके सामने है। ठीक उसी प्रकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करना, आरएसएस को बदनाम करना और राहुल गांधी को प्रमोट करना, यह सिलसिला भी विदेश से चलाया गया। आरुषि राजपूत नाम से एक अकाउंट सऊदी अरब से संचालित होता है। यह अकाउंट राहुल गांधी को प्रमोट करते हुए ‘फादर ऑफ अंधभक्त्स’ जैसी बातें लिखती है। यही सामग्री सिंगापुर से भी प्रचलित की गई जिसमें राहुल गांधी के लिये सराहना का संदेश दिया गया है कि ‘इंडिया इस स्ट्रॉन्गर बिकॉज राहुल गांधी रिफ्यूजेस टू गिव अप ऑन हर’ और आगे ‘राहुल गांधी नफरत की राजनीति नहीं करते, भारत की आत्मा करुणा और न्याय की खोज में शक्ति पाती है’ जैसी बातें लिखी गई हैं। यह दिखाता है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सिंगापुर से भी प्रयास किए जा रहे हैं। यह भारत के मतदाता नहीं हैं, संभवतः भारतीय भी नहीं हैं और कई अकाउंट वास्तविक अस्तित्व में भी नहीं होंगे, फिर भी ‘राहुल गांधी पीएम बनें’, ‘हम राहुल के साथ’ जैसे नरेटिव वेस्ट एशिया से चलाए जा रहे हैं। यहां समर्थन नहीं मिल रहा तो वेस्ट एशिया, पाकिस्तान, सिंगापुर और बांग्लादेश से समर्थन दिखाने की कोशिश की जा रही है, यह भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। विदेश की भूमि से राहुल गांधी के लिए सर्टिफिकेशन देने का प्रयास भी किया गया और अनेकों दस्तावेज में ऐसे अनेक उदाहरण हैं कि किस प्रकार बाहर बैठे लोग भारत का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

 

डॉ पात्रा ने कहा कि एसआईआर को लेकर बंगाल में पिछले दिनों माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई और बिहार में महीनों से ‘वोट चोरी’ और ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नरेटिव विदेश से फैलाया गया। कल ही सुप्रीम कोर्ट में इस पूरे विषय की सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल स्वयं वकील के रूप में उपस्थित थे और मुख्य न्यायाधीश की द्वैध पीठ इस मामले को सुन रही थी। सुनवाई पूरी बारीकी से हुई और सुप्रीम कोर्ट का कल का बयान सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं और दुख इस बात का है कि साधारण व्यक्ति क्या कहता है वह अलग विषय है, इन्फ्लुएंसर क्या कहता है वह भी अलग विषय है, मगर जब एक मुख्यमंत्री कहती हैं कि ‘आग लग जाएगा, देश टूट जाएगा, देश की नींव हिल जाएगी, भारतीय जनता पार्टी को छोड़ा नहीं जाएगा’, तो यह सीधे भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ उकसाने का काम है। बंगाल में कितने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, उन्हें मौत के घाट उतारा गया, उसके बाद भी मुख्यमंत्री इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करती हैं। टीएमसी के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी कहते हैं कि यदि एसआईआर होता है तो यह ‘आग से खिलवाड़’ होगा। टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर बेलडांगा में दोबारा बाबरी मस्जिद बनाने की बात करते हैं।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि एसआईआर को लेकर आज के अखबार में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कल स्पष्ट कहा कि निर्वाचन आयोग को पूरे देश में मतदाता सूची के एसआईआर की प्रक्रिया संचालित करने का वैधानिक और संवैधानिक अधिकार प्राप्त है और इस प्रक्रिया को रोका नहीं जाएगा। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची ने एसआईआर की प्रक्रिया पर उठाए गए प्रश्नों को अस्वीकार किया और कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर जब मतदाता सूची के अद्यतन की प्रक्रिया को सुधारकर लागू किया गया, तब उसके विरुद्ध एक भी आपत्ति दर्ज नहीं की गई। सबसे महत्वपूर्ण बात है जो कल स्वयं सुप्रीम कोर्ट ने कही, लाइव लॉ में प्रकाशित है, बिहार में एसआईआर के बाद बड़े पैमाने पर नाम हटाए जाने की आशंका जताई गई थी, परंतु एक भी वोटर सामने नहीं ये शिकायत लेकर कि उसका नाम फर्जी तरीके से हटाया गया है। पॉलिटिकल पार्टियों ने तरह–तरह की आशंकाएं जताईं, मगर किसी ने शिकायत नहीं की। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर नाम हटाए जाने की जो आशंका पहले जताई गई थी, उसके बावजूद एक भी वोटर ने डिलीशन को चुनौती नहीं दी। इससे यह स्पष्ट होता है कि बिहार की मतदाता सूची से जिन लोगों के नाम हटाए गए, वे मृत्यु, स्थान परिवर्तन और डुप्लीकेशन के आधार पर सही कारणों से हटाए गए थे और वहां एसआईआर की प्रक्रिया ठीक ढंग से हुई।

 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विदेशी भूमि से राहुल गांधी भारत के खिलाफ अनर्गल बातें कहते हैं। राहुल गांधी ही हैं, जिन्होंने भरसक प्रयास किया कि हिन्दुस्तान में गृह युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो जाए। यह वही राहुल गांधी है जिन्होंने विदेश जाकर कहा कि “मैं आह्वान करता हूं कि बाकी देश भारत आएं, क्योंकि भारत में लोकतंत्र समाप्त हो गया है और आप आकर हमारे लोकतंत्र को बचाइए।” यही राहुल गांधी, आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से करते हैं। यही राहुल गांधी है, जिनकी पार्टी कहती है कि “जेन-जी सड़क पर उतर आएगी और भारतवर्ष की स्थिति बांग्लादेश और नेपाल जैसी कर देगी।” यही राहुल गांधी है जो विदेशों में जाकर भारतवर्ष के प्रत्येक संवैधानिक संगठन के खिलाफ आवाज उठाते हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस को पूर्णत: नकारने और दरकिनार करने का समय अब आ गया है। इंडी गठबंधन अब समझ चुका है कि यह ‘मिडास टच’ नहीं बल्कि ‘उदास टच’ है। मिडास टच में जिसे छू दिया वह सोना बन जाता है, और ‘उदास टच’ में जिसे छू दिया वह हार जाता है। यूपी में दो अच्छे लड़के एक-दूसरे को छू रहे थे तो क्या हुआ, सबने देखा। दो अच्छे लड़के बनने का प्रयास कर रहे थे, अब लड़के घर से निकल ही नहीं रहे हैं। बिहार में क्या हो रहा है, यह भी सबके सामने है। कर्नाटक में ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ का खेल चल रहा है। राहुल गांधी भारत की राजनीति के लिए उपयुक्त नहीं हैं, राहुल गांधी सिर्फ विदेश की भूमि से भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने के लिए उपयुक्त हैं। देश को राहुल गांधी और कांग्रेस से सावधान रहने की आवश्यकता है।

 

*******************

 

Related posts

.

oasisadmin

rajniti varta

oasisadmin

बिहार इलेक्शन को डेट आते ही अंकल ने की भविष्यवाणी इस बार किसकी सरकार ?

oasisadmin

Leave a Comment