Oasis News
Biharनेशनललेटेस्ट न्यूजविधानसभा चुनाव

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने बिहार में “HIRA” लागू किया है। एच फॉर हाईवे, आई फॉर इंटरनेट, आर फॉर रेलवे और ए फॉर एयरपोर्ट।

4 नवंबर 2025, मंगलवार

भारतीय जनता पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा बिहार के भोजपुर में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

                           ***************                          

बिहार की देवतुल्य जनता नेआदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में NDA को पूर्ण आशीर्वाद देने का मन बना लिया है।
***************

महागठबंधन असल में महा-ठगबंधन और महा-लठबंधन है, जिसका उद्देश्य केवल जनता को भ्रमित करना है। एनडीए ने बिहार को लालटेन के युग से एलईडी के युग तक पहुंचाया है जबकि महागठबंधनफिर से बिहार को लालटेन युग और जंगलराज की ओर ले जाना चाहता है।
***************

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने बिहार में “HIRA” लागू किया है। एच फॉर हाईवे, आई फॉर इंटरनेट, आर फॉर रेलवे और ए फॉर एयरपोर्ट। यहबिहार की प्रगति की असली पहचान है।
***************

बिहार की पहचान अब सिर्फ राजनीति से नहीं बल्कि अपनी उत्पादकता और सांस्कृतिक धरोहर से भी हो रही है। मुजफ्फरपुर की शाही लीची और मधुबनी की मिथिला पेंटिंग को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई जा रही है। भागलपुर का रेशम उद्योग भी दुनिया में पहचान बना रहा है।
*************** 

भाजपा सरकार “पंचामृत” के संकल्प के साथ काम कर रही है। पंचामृत मतलब हर गरीब को मुफ्त राशन, 125 यूनिट बिजली मुफ्त, ₹5 लाख का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर, पक्के मकान के लिए ₹50 लाख की सहायता और सामाजिक सुरक्षा पेंशन।

*************** 

लालू यादव का परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। इस परिवार ने चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला किया और नौकरी के बदले जमीन का घोटाला किया। तेजस्वी नौकरी देना तो दूर, वे लोगों की जमीन छीनने का काम करेंगे।

*************** 

कांग्रेस के पास न कोई सिद्धांत है, न कोई विचारधारा है और न कोई लक्ष्य है। कांग्रेस न तीन में है, न तेरह में है। कांग्रेस की राजनीति की दिशा उद्देश्यहीन हो चुकी है।

Related posts

ममता को जनता ने दी ऑन कैमरा चेतावनी महिलाओं के साथ कुछ भी गलत हुआ तो

oasisadmin

⁠जब तक मोदी जी और नीतीश जी हैं, लालू यादव और सोनिया गांधी अपने बेटों के लिए सीएम और पीएम की कुर्सी भूल जाएं -श्री अमित शाह

oasisadmin

बिहार इलेक्शन पर बिहार के इस अंकल ने विपक्ष के सारे काले राज खोले

oasisadmin

Leave a Comment