Oasis News
खेल जगत

शर्मनाक हार पर शुभमन गिल का पहला रिएक्शन, सोशल मीडिया पर यूं छलका दर्द!

शर्मनाक हार पर शुभमन गिल का पहला रिएक्शन, सोशल मीडिया पर यूं छलका दर्द!

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 से मिली करारी हार के बाद नियमित कप्तान शुभमन गिल की पहली प्रतिक्रिया आई है. शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट मैच में गर्दन में चोट लगी थी, जिसके कारण वह गुवाहाटी टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. गुवाहाटी में भारतीय टीम को 408 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद शुभमन गिल का मानना है कि इस हार के बावजूद टीम और मजबूत होगी.

भारत के लिए दो टेस्ट मैच की सीरीज शर्मनाक रही. साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में पहले टेस्ट में 30 रन से और गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को 408 रन से हराकर क्लीन स्वीप किया. यह भारतीय सरजमीं पर साउथ अफ्रीका की 25 साल में पहली जीत थी.

इस हार से टीम के प्रदर्शन और नेतृत्व को लेकर आलोचना शुरू हो गई और प्रशंसकों ने कोच गौतम गंभीर की ‘हूटिंग’ भी की. गिल ने बुधवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शांत समुद्र आपको रास्ता दिखाना नहीं सिखाता, बल्कि तूफान ही मजबूत बनाता है. हम एक-दूसरे पर भरोसा करते रहेंगे, एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे, और मजबूत होंगे. ’’

Related posts

IND A vs OMA Highlights: एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में इंडिया ए, हर्ष दुबे के ऑलराउंड खेल से ओमान को आसानी से रौंदा

oasisadmin

विराट कोहली के शतक के बाद रोहित शर्मा ने बकी गालियां? बगल में खड़े अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा

oasisadmin

IND vs SA 1st Test Match Highlights: भारत 93 रन पर आउट, साउथ अफ्रीका 30 रन से जीता; 1-0 से आगे

oasisadmin

Leave a Comment