Oasis News
खेल जगत

विराट कोहली के शतक के बाद रोहित शर्मा ने बकी गालियां? बगल में खड़े अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा

रांची में विराट कोहली के धमाकेदार शतक के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा से ज्यादा खुश कोई नहीं था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने अपने 52वां वनडे शतक पूरा करने के लिए 135 रन की शानदार पारी खेली. उधर मैदान पर कोहली इमोशनल सेलिब्रेशन मना रहे थे तो पवेलियन में मौजूद रोहित शर्मा का रिएक्शन भी देखने लायक था. इस दौरान कैमरा में हिटमैन कुछ कहते हुए भी देखे गए थे. तब से सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने हिसाब से उनकी बॉडी लैंग्वेज पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. अब अर्शदीप सिंह भी कूद पड़े हैं

 

विराट की सेंचुरी के दौरान रोहित शर्मा के बगल में खड़े अर्शदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि रोहित ने असल में कहा क्या था? मैच के अगले दिन यानी 1 दिसंबर को अर्शदीप ने एक छोटा सा वीडियो बनाया है.

अर्शदीप ने वीडियो में क्या कहा?

अर्शदीप की आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट किए गए एक वीडियो में अर्शदीप ने कहा, ‘विराट भाई के शतक के बाद रोहित भाई ने क्या कहा, इस पर मुझे कई मैसेज मिल रहे हैं. इसलिए, मैं बता रहा हूं कि उन्होंने क्या कहा. उन्होंने कहा, ‘नीली परी, लाल परी, कमरे में बंद, मुझे नादिया पसंद

Related posts

IND vs SA: 3 स्पिनर, 2 फास्ट बॉलर; साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में हराने इन गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत

oasisadmin

PAK दौरा छोड़कर लौटेगी श्रीलंकाई टीम! इस्लामाबाद आतंकी हमले के बाद खौफ में खिलाड़ी

oasisadmin

India vs South Africa 2nd Test Day 1 Live Score: बावुमा-स्टब्स की 50 रन की साझेदारी पूरी, विकेट की तलाश में जडेजा-कुलदीप

oasisadmin

Leave a Comment