Oasis News
Bihar

यह पाकिस्तान नहीं जहां शरिया कानून… बुर्का पहने मतदाताओं की जांच पर गिरिराज सिंह की खरी-खरी

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज का मतदान चल रहा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी गुरुवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा कि बुर्का पहने मतदाताओं की कड़ी जांच होनी चाहिए, ताकि वोटिंग में धांधली न हो सके। उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं है। ये भारत है। भारत में शरिया कानून लागू नहीं होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष (सेक्युलर) देश है और चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक पहचान की जांच जरूरी है।

गिरिराज सिंह ने क्या कहा

गिरिराज सिंह ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह भारत है, यहां चुनाव आयोग के नियम लागू होते हैं, है ना? जब बुर्का पहने कोई महिला आधार कार्ड बनवाने जाती है, तो क्या वह अपना चेहरा नहीं दिखाती? जब वह एयरपोर्ट जाती है या कहीं रिजर्वेशन कराने जाती है, तो क्या वह चेहरा नहीं दिखाती? जब वह सरकारी योजनाओं का लाभ लेने जाती है, तो क्या वह चेहरा नहीं दिखाती?’

रिपोर्ट/ गोविंद सोनी / ओएसिस न्यूज/ बिहार चुनाव

Related posts

दिल्ली में छठ की तैयारियों से नाराज जनता ने बिहार इलेक्शन में मूड बदला इस बार कौन

oasisadmin

Every vote of Bihar will be for making Bihar developed under the leadership of Modi ji and Nitish ji- Shri Amit Shah

oasisadmin

Rahul Gandhi ने Narendra Modi के लिए किया ‘वोट बैंक नृत्य’ का आरोप — बिहार चुनावी मंच पर गरमाया माहौल

oasisadmin

Leave a Comment