Oasis News
आम चुनावचुनाव

बिहार में फिर से बीजेपी की सरकार बनने पर बिहार की जनता के लिए क्या है नई खुशखबरी

अभूतपूर्व और ऐतिहासिक मतदान के बाद जो अद्भुत और ऐतिहासिक जनादेश एनडीए के पक्ष में आया है, वो कई अंतर्निहित संदेश दे रहा है। उसके कुछ छुपे हुए संकेत हैं जिसे समझने की जरूरत है। 2024 में हम 400 पार नहीं कर पाए थे, मगर 2025 में हम बिहार में 200 पार करने में सफल हुए और इससे पहले महाराष्ट्र में हम 200 पार करने में सफल हुए हैं। अर्थात, दो बार 200 पार करना उन राज्यों में जहाँ 2024 में इनको लगता था कि भारतीय जनता पार्टी, एनडीए और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति समर्थन को वो कम करने में सफल हुए। मुझे लगता है कि लगातार दो बार 200 पार करने के बाद हम यह कह सकते हैं कि भारत की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति जितना अगाध स्नेह और अभूतपूर्व आशीर्वाद का भाव रखती है, उसमें जो थोड़ी कसक रह गई थी 2024 में, अब ऐसा लगता है कि हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और बिहार के बाद जनता सिलसिलेवार तरीके से उस कसक का प्रतिकार कर रही है और उसके वजह से जो जिन लोगों के दिल में आ गई थी, उनका भी समुचित इलाज कर रही है। ये दर्शाता है कि विकास, सुशासन, कानून व्यवस्था और सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक गौरव और भारत के अद्भुत विकास की ओर एक और ऐतिहासिक जीत

Related posts

.

oasisadmin

SIR पर कांग्रेस और बीजेपी समर्थक की धमाचौकड़ी कौन किस पर भारी

oasisadmin

बिहार इलेक्शन को डेट आते ही अंकल ने की भविष्यवाणी इस बार किसकी सरकार ?

oasisadmin

Leave a Comment