Oasis News
इंटरनेशनल

पुतिन बोले- ‘यूक्रेन पीछे हटे, तभी रुकेगी लड़ाई’, जेलेंस्की ने पलटवार में कह दी बड़ी बात, जानें अब क्या होगा?

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच एक बड़ा राजनीतिक कदम सामने आया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पुष्टि की है कि अमेरिका के अधिकारी अगले हफ्ते मॉस्को का दौरा करेंगे. यह दौरा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले हफ्ते पेश किए गए 28-सूत्रीय शांति प्रस्ताव पर बातचीत के लिए होगा. पुतिन ने यह जानकारी किर्गिस्तान की तीन दिवसीय यात्रा के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दी.

ट्रंप के प्रस्ताव पर रूस तैयार

पुतिन ने कहा कि अमेरिका द्वारा पेश किया गया शांति प्रस्ताव बातचीत का आधार बन सकता है. उन्होंने कहा-‘हम इस प्रस्ताव के हर बिंदु पर विस्तृत बातचीत के लिए तैयार हैं.’ हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि यूक्रेन को पहले उन इलाकों से अपनी सेना हटानी होगी जिन पर रूस अपना दावा करता है. पुतिन ने चेतावनी दी कि अगर यूक्रेन सेना पीछे नहीं हटती, तो रूस हथियारों के दम पर ऐसा करेगा.

यूक्रेन का पलटवार- ‘शांति रूसी धमकियों से नहीं तय होगी’

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पुतिन के बयान को खारिज करते हुए कहा कि शांति रूस की धमकियों या चेतावनियों से तय नहीं होगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय शर्तों पर होगी. जेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा- ‘हम अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिनेवा में बने शांति बिंदुओं को आगे बढ़ा रहे हैं और सुरक्षा की दिशा में काम कर रहे हैं.’

अमेरिका की ओर से बड़ी तैयारी

सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ अगले सप्ताह मॉस्को पहुंचेंगे, जबकि यूएस आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल जल्द कीव जाने की तैयारी में हैं. हाल ही में लीक हुए एक ऑडियो में दावा किया गया था कि विटकॉफ रूस को यह सलाह दे रहे थे कि वे ट्रंप को प्रभावित करने के लिए किस तरह बातचीत करें. इस पर पुतिन ने टिप्पणी करते हुए हल्के अंदाज में कहा कि विटकॉफ समझदार व्यक्ति लगते हैं. उन्हें संवाद के लिए माहौल बनाना होता है.

Related posts

CPEC का कोई लाभ नहीं मिला… पाकिस्तान ने पहली बार कबूला सच, मंत्री बोले- भाग रहे चीनी निवेशक

oasisadmin

जोहरान ममदानी को न्यूयॉर्क का मेयर बनाने पर भारतीय जनता का फूटा गुस्सा

oasisadmin

ट्रंप ने फिर दी गाजा पर सैन्य कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी जनता ने क्या कहा

oasisadmin

Leave a Comment