Oasis News
इंटरनेशनल

डोनाल्ड ट्रंप अगले साल आएंगे भारत! व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी की जमकर तारीफ

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके साथ बातचीत बहुत अच्छी चल रही है। इसके साथ ही ट्रंप ने संकेत दिया कि वह दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत अगले साल भारत के दौरे पर आ सकते हैं। ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को एक महान व्यक्ति और दोस्त बताया। उन्होंने वॉशिंगटन और नई दिल्ली के बीच ऊर्जा आयात पर बढ़ते तालमेल का संकेत दिया और कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है।

ट्रंप ने कहा, ‘उन्होंने (पीएम मोदी) रूस से खरीदारी लगभग बंद कर दी है। वह मेरे मित्र हैं और हम बात करते हैं और वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं। हम इसका हल निकाल लेंगे, मैं वहां जाऊंगा। प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मैं वहां जाऊंगा।’ जब अमेरिकी राष्ट्रपति सीधे पूछा गया कि क्या वह अगले साल भारत जाने की योजना बना रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘हां, यह हो सकता है।’

भारत-अमेरिका संबंधों में उतार चढ़ाव

ट्रंप की ताजा टिप्पणी दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं के बीच आई है। अमेरिका ने हाल ही में रूसी कच्चे तेल की लगातार खरीद पर चिंता जताते हुए भारतीय आयातों पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था। इसमें 25% अतिरिक्त टैरिफ रूसी तेल खरीद को लेकर है। हालांकि, पिछले दिनों में वॉशिंगटन ने नई दिल्ली को लेकर नरमी के संकेत दिए हैं। इसके पहले वॉइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए ट्रंप की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और भारत को अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण साझेदार बताया है।

 

रिपोर्ट/गोविंद सोनी/ओएसिस न्यूज/इंटरनेशनल

Related posts

Embassy of the State of Palestine – New Delhi On the 69th Anniversary of the Kafr Qasim Massacre

oasisadmin

नेतन्याहू के खिलाफ तुर्किये ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, इजरायल पर गाजा में नरसंहार का आरोप लगाया

oasisadmin

फिलिस्तीन के मासूम बच्चों और महिलाओं की क्या गलती थी क्या बोली भारत की जनता

oasisadmin

Leave a Comment