Oasis News
E-MagazineKarnatakaचर्चा आज कीनेशनललेटेस्ट न्यूजसंतो का समागम

डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी ने गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी से की शिष्टाचार भेंट

डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी ने गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी से की शिष्टाचार भेंट- in news Headlines

डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी, जो कि देवर ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विधिक जागरूकता संघ के राज्य सचिव एवं अखिल भारतीय युवा विकास संघ के राष्ट्रीय उप-सचिव हैं, ने विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु, मानवतावादी एवं शांति के दूत गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर समाज में शांति, युवाओं के सर्वांगीण विकास, नैतिक मूल्यों, विधिक जागरूकता एवं मानव कल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। डॉ. ए. अंगप्पन @ अरुण जी ने गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी द्वारा विश्व स्तर पर किए जा रहे आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके विचार आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने भी युवाओं को सकारात्मक सोच, सेवा भावना और समाज के प्रति जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। यह भेंट सामाजिक समरसता, शांति और युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Related posts

लेटेस्ट न्यूज

oasisadmin

पुतिन का भारत दौरा भारत पर 4 बड़े असर

oasisadmin

For BJP Karyakartas, the office is not just a building, but is like a temple.

oasisadmin

Leave a Comment