Oasis News
लेटेस्ट न्यूज

राहुल के दावों का सच: ब्राजीली मॉडल के फोटो वाले 14 वोटरों ने खुद किया वोट; 0 पता वाले मकानों की ये है सच्चाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोनीपत के राई विधानसभा क्षेत्र की सूची में ब्राजील की एक ही मॉडल के फोटो वाले 22 मतदाताओं का जिक्र किया। उनमें से 14 ने अपने वोट खुद डाले हैं। उनके फोटो जरूर गलत थे पर वोट नहीं। एक महिला वोट डालने गांव में नहीं आती। कुंडली इलाके के 7 वोटर्स का पता नहीं चल पा रहा कि ये कौन हैं। इनके वोट भी सही होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।

संवाद न्यूज एजेंसी ने राहुल की ओर से जारी लिस्ट की पड़ताल राई क्षेत्र में जाकर की तो पिछले साल विधानसभसा चुनाव में वोट डाल चुके इन 14 लोगों का कहना है कि फोटो पहले भी गलत था। किसी महिला की जगह पुरुष का लगा हुआ था तो किसी पुरुष की जगह गांव की ही किसी अन्य महिला का फोटो था। वोट डालने गए तो पहचान पत्र का मिलान करके चुनाव अधिकारियों ने वोटल डालने दिया। इनमें से कुछ ने फोटो गलत होने पर आपत्ति जताई तो सरपंच ने सही करा देने का भरोसा दिया था।
संवाद न्यूज एजेंसी ने राहुल की ओर से जारी लिस्ट की पड़ताल राई क्षेत्र में जाकर की तो पिछले साल विधानसभसा चुनाव में वोट डाल चुके इन 14 लोगों का कहना है कि फोटो पहले भी गलत था। किसी महिला की जगह पुरुष का लगा हुआ था तो किसी पुरुष की जगह गांव की ही किसी अन्य महिला का फोटो था। वोट डालने गए तो पहचान पत्र का मिलान करके चुनाव अधिकारियों ने वोटल डालने दिया। इनमें से कुछ ने फोटो गलत होने पर आपत्ति जताई तो सरपंच ने सही करा देने का भरोसा दिया था।

मकान नंबर शून्य क्योंकि यहां नंबर अलाट ही नहीं हैं, आधार में भी शून्य
राहुल गांधी ने दादरी शहर की मतदाता सूची दिखाते हुए नरेंद्र नामक युवक के घर का फोटो दिखाया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नरेंद्र का मकान नंबर शून्य दिखाया गया है जबकि उसके पास खुद का घर है। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची में मकान नंबर शून्य दिखाना मतदाता और उसके पते की जांच को मुश्किल बनाने का तरीका है जबकि देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि मकान नंबर शून्य उन्हीं लोगों का दिखाया जाता है जिसके पास घर नहीं है और वह फुटपाथ या पुल के नीचे सोने आता है।
तीन दशक पहले दादरी में बसा था नरेंद्र का परिवार, खुद का है मकान
पड़ताल में सामने आया है कि जिस नरेंद्र पुत्र शायर का राहुल गांधी ने जिक्र किया है वह 30 वर्षों से दादरी में रह रहा है। मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला यह परिवार तीन दशक पहले दादरी आकर बसा था और नरेंद्र अपने परिवार के साथ वर्तमान में वार्ड 4 स्थित अपने मकान में रहता है। जिन पतों में मकान नंबर शून्य दिखाए गए हैं, दरअसल यहां उनका कोई मकान नंबर है ही नहीं। पते व नाम सही हैं, वोट भी सही डलने की बात लोग कहते हैं लेकिन मकान नंबर शून्य है क्योंकि नंबर कोई अलाट है ही नहीं।
मतदाता पहचान पत्र ही नहीं आधार में भी शून्य है मकान नंबर
नरेंद्र का मतदाता पहचान-पत्र 7 जनवरी 2013 को बना था। तब से लेकर अब तक उनके वोटर कार्ड में मकान नंबर शून्य है। उनके माता-पिता के वोटर कार्ड भी 2013 में बने थे, जिनमें मकान संख्या शून्य दिखाया गया है। नरेंद्र की पत्नी ज्योति, भाई सोनू और भाभी पूजा के मतदाता पहचान-पत्रों में मकान नंबर शून्य है। आधार कार्ड में भी मकान संख्या शून्य दिखाई गई है। पिता शायर ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी दस्तावेज बने हैं, उनमें मकान नंबर शून्य दर्ज किया गया है और उन्हें इसका कारण पता नहीं है।

दादरी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन और वार्ड 4 के पार्षद संदीप फोगाट ने बताया कि नरेंद्र और उनका परिवार पिछले करीब 30 वर्षों से दादरी में रह रहा है। उनके मकान को सभी दस्तावेज और पहचान पत्रों में शून्य दिखाया गया है। यह परिवार सभी चुनावों में वोट डालता रहा है और उनका वोटिंग रिकॉर्ड किसी भी प्रकार से फर्जी नहीं है।
राहुल गांधी के दावे पर महिलाएं बोलीं ब्राजीली मॉडल ने नहीं, वोट हमने डाला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हरियाणा में वोट चोरी के आरोपों पर राई क्षेत्र की 22 में से 13 महिलाओं ने दावा किया कि भले ही उनकी बोटर लिस्ट में फोटो ब्राजील की मॉडल की है, वोट उन्होंने ही दिया है।

ब्राजील मॉडल का नाम ले बुधवार को राहुल गांधी ने कहा था कि इसी ने स्वीटी तो कभी सीमा बनकर 22 बार वोट डाले। राहुल ने जिन 10 बूथों का जिक्र किया, संबाद न्यूज एजेंसी ने वहां घर-घर जाकर पड़ताल की। ये बूथ 8 गांवों मच्छरौला, मुरथल, बारोटा, खेड़ी मन्नाजाट, कुंडली, प्याऊ मनियारी, नाहरी और सेरसा के हैं।
इनमें प्याऊ मनियारी की सात, अकबरपुर बारोटा की छह, मच्छरौला, मुरथल, खेड़ी मन्ना जाट की दो-दो, कुंडली, नाहरी व सेरसा की एक-एक महिला वोटर हैं। उम्र 23 से 67 साल तक है।
नेता प्रतिपक्ष के दावों के बाद किसने क्या कहा
डालने गई तो वोटर लिस्ट में किसी और की फोटो लगी होने का पता लगा था। मैंने वोटर आई कार्ड दिखाया तो वोट देने की छूट मिल गई।- पिंकी मच्छरौला
मुझे किसी ने नहीं टोका। मैंने अपना वोट डाला। हालांकि, वोटर लिस्ट में किसी अन्य महिला का फोटो लगा है। -विमला, बारोटा

मैंने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वोट डाला है, राहुल गांधी ने जो दिखाया, उसमें मेरा नाम, पति का नाम और पता बिल्कुल सही है। मेरी जगह फोटो किसी मॉडल की लगी है। हालांकि, मेरे पास जो पहचान पत्र है उसमें मेरा फोटो है, लेकिन राहुल गांधी ने जो दिखाया उसमें मेरा नाम, मेरे पति का नाम और मेरा पता बिल्कुल एक जैसा है, मैंने दोनों चुनावों में मतदान किया है।- मुनेश, गांव मच्छरौला

जानें… किस गांव की किस महिला ने डाला वोट और कौन नहीं पहुंची पोलिंग बूथ पर
मच्छरोला गांव की पिंकी व मुनेश, बारोटा की बिमला, अंजू, कलावंती, पूनम, सरोज और दर्शना ने अपना वोट डाला है। बारोटा में बिमला नाम की महिला का एक और वोट मिला है। जिस पर संशय है। मुरथल की रश्मि और गुनिया आरके कॉलोनी में रहती है। सेरसा की अंगूरी की गांव में वोट है। वह अपने बेटे के पास दिल्ली के नरेला में रहती हैं।
वहीं गांव नाहरी की सत्यवती की वोट है। वह वोट डालने नहीं आई। बताया जा रहा है कि वह सेक्टर-23 सोनीपत में रहती है। उनकी वोट संख्या 348 है। गांव में सत्यावती पत्नी अत्तर सिंह की वोट है। उसका नंबर 349 है। बताया गया है कि उसका वोट भी नहीं पड़ा था।

क्रम गांव वोट नंबर मतदाता पति का नाम मकान नंबर आयु
1 मच्छरौला 175 पिंकी जोगेंद्र 31 –
2 464 मुनेश नरेंद्र 55 43
3 मुरथल 174 रश्मि रामपाल सिंह 29 28
4 799 गुनिया विनोद 35 –
5 बारोटा 81 अंजू देवराज 331 53
6 315 कलावंती सुरेश 432 41
7 656 पूनम सोन 483 28
8 734 सरोज मुकेश 621 36
9 761 बिमला रमेश 863 56
10 बारोटा ट्यूलिप 319 दर्शना नरेश जून 205 53
11 सेरसा 624 अंगूरी मांगे राम 267 66
12 कुंडली 276 सुनीता दीपक 318 31
13 प्याऊ मनियारी 247 सीमा राजकुमार 357 48

हजारों वोट जीरो मकान नंबर पर बने, ये लोकतंत्र की हत्या : निशित
कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे पर हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो तथ्य देश के सामने रखे हैं वे चौंकाने वाले हैं और लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा हैं।

कटारिया ने कहा कि कांग्रेस संगठन की ओर से घर-घर जाकर की गई वोटर लिस्ट की जांच में मिला कि हजारों वोटें जीरो मकान नंबर पर बनी हैं। कई मृत लोगों के नाम अब भी सूची में हैं और एक ही व्यक्ति के नाम पर कई वोट दर्ज हैं। हजारों भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों राज्यों में वोट दर्ज हैं।

रिपोर्ट/गोविंद सोनी/ओएसिस न्यूज/भारत

Related posts

Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया 5वें टी20 पर बारिश का साया, क्या समय पर शुरू हो पाएगा मैच?

oasisadmin

oasisadmin

.

oasisadmin

Leave a Comment