Oasis News
खेल जगत

मैच के बाद भी शांत नहीं हुआ कोच गंभीर का गुस्सा, हैंडशेक के वक्त दिखाए तेवर, खिलाड़ियों में खलबली

Gautam Gambhir Video viral:भारत को दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका ने 51 रन से हराकर सीरीज को बराबर कर लिया है. पहला टी-20 मैच भारत ने 101 रन से जीता था. वहीं, दूसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए. जिसके कारण कोच गौतम गंभीर पूरे मैच के दौरान हताश और गुस्से में दिखे, दरअसल, मैच के दौरान जब अर्शदीप सिंह ने डाला 13 गेंदो का ओवर फेंका था तो कोच का रिएक्शन काफी भयंकर था. गंभीर चिल्लाते हुए नजर आए थे.

हैंडशेक करते हुए भी गंभीर का माथा ठनका

लेकिन इसके बाद जब भारतीय टीम को हार मिली और खिलाड़ी और कोच एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो उस समय भी कोच गंभीर जिस तरह से रिएक्ट कर रहे थे, उसे देखकर समझा जा सकता है कि वो खिलाड़ियों से काफी नाराज हैं. हाथ मिलाते हुए गंभीर के चेहरे के भाव सीधे बता रहे थे कि वो खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से बिल्कुल खफा है. ऐसा माना जा रहा है कि मैच के बाद गंभीर ने खिलाड़ियों की क्लास लगाई होगी. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें गंभीर, खासकर अर्शदीप से हाथ मिलाते समय काफी गुस्से में थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की थी और 3 विकेट पर 213 रन बनाए थे जिसके बाद भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रन बनाकर आउट हो गई. साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने शानदार 90 रन बनाए थे. क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Related posts

रोहित-कोहली की जोड़ी ने तोड़ा तेंदुलकर-द्रविड़ का रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप पर पहुंचे

oasisadmin

ICC Rankings: रोहित शर्मा से छिनी नंबर एक की कुर्सी, इस धुरंधर बल्लेबाज ने पहली बार किया ​कब्जा

oasisadmin

India vs South Africa 2nd Test Day 1 Live Score: बावुमा-स्टब्स की 50 रन की साझेदारी पूरी, विकेट की तलाश में जडेजा-कुलदीप

oasisadmin

Leave a Comment