Oasis News
इंटरनेशनल

‘मैं बेहद ग़ुस्से में हूं’: ट्रंप ने पुतिन के घर पर ‘हमले’ के बाद कहा, पीएम मोदी और शरीफ़ ने भी दी प्रतिक्रिया

पिछले 4 साल से रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग कई देशों के लिए चिंता का सबब बन गई है। सीजफायर और शांति प्रस्ताव के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर को निशाना बनाया गया है। यूक्रेन पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर पुतिन के आवास पर हमला किया है।

पुतिन के घर पर हमले के बाद पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसरप चिंता व्यक्त की है। इस हमले के बाद रूस के द्वारा यूक्रेन पर जोरदार पलटवार के कयास लगाए जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने शेयर की पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों से शांति स्थापित करने की अपील की है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “रूसी संघ के राष्ट्रपति के आवास पर हुए हमले की खबर से अत्यंत चिंतित हूं। युद्ध खत्म करने और शांति स्थापित के लिए कूटनीतिक प्रयास जारी हैं। हम सभी से इन प्रयासों पर ध्यान देने की अपील करते हैं। कृपया ऐसा कोई भी कदम न उठाएं कि शांति की सारी कोशिशें नाकाम हो जाएं।”

बता दें कि बीते दिन रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया था कि यूक्रेन ने पुतिन के घर पर हमला करने की कोशिश की थी। सर्गेई ने चेतावनी देते हुए कहा था कि इससे बातचीत पर गहरा असर पड़ सकता है।

 

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई के अनुसार, यूक्रेन ने 28-29 दिसंबर को पुतिन के घर पर लंबी दूरी वाले 91 ड्रोनों से हमला किया था। हालांकि, सभी ड्रोनों को हवा में नष्ट कर दिया गया। अभी तक यह साफ नहीं है कि हमले के दौरान पुतिन अपने आवास में मौजूद थे या नहीं।

दोनों देशों के बीच पीस डील करवाने की कोशिश में लगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भी पुतिन से फोन पर बात की। ट्रंप के अनुसार, ” पुतिन ने फोन पर मुझे राष्ट्रपति आवास पर हुए हमले की जानकारी दी है। वो हमला कर रहे हों, तो उनके हमले का जवाब देना अलग बात है। मगर, उनके घर पर हमला करना बिल्कुल अलग चीज है। ऐसे कदम उठाने के लिए यह सही समय नहीं था। मुझे यह सुनकर बहुत गुस्सा आया।”

Related posts

रूसी लेजर बीम से ब्रिटिश पायलटों की आंखें चौंधिया गई… ब्रिटेन ने कहा- हमारी नजर आप पर, हमारे मिलिट्री ऑप्शन तैयार

oasisadmin

Discussing the Gaza Crises and its implications

oasisadmin

तालिबान ने खोला पाकिस्‍तानी सेना का 20 साल का कच्चा चिट्ठा, सबूत के साथ बताया- TTP का कैसे हुआ जन्म, कौन जिम्मेदार

oasisadmin

Leave a Comment