नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर गुरुवार 20 नवंबर 2025 को शपथ ली. उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. एनडीए के तमाम घटक दलों के नेताओं ने भी तय कोटे के हिसाब से मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सभी को शपथ दिलाई. विभागों का बंटवारा बाद में किया जाएगा. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित की गई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत एनडीए के अन्य दलों के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि बिहार में जिस तरह से एनडीए जीती है उससे पता चलता है कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से जनता बहुत खुश है. इसका यह भी संदेश है कि आगे भी आप लोग इसी तरह का काम करते रहें, आप लोग ही बिहार में रहेंगे.मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव पटना कहा कि बिहार में बहार है, एनडीए सरकार है.
बिहार में अपने काम के दम पर फिर से एनडीए सरकार आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार अलग-अलग राज्यों में सरकार बन रही है. ये बहुत ही खुशी की बात है. मैं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आया हूं
.पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसे लेकर गांधी मैदान में व्यापक तैयारी चल रही है. समारोह में आम से लेकर खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए तैयारी की जा रही है. एक दिन पहले नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया था. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली थी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं. भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है. वहीं, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (आर) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है

