र्ल्ड कप में टीम को लीड करेंगे बाजवा, सिलेक्शन न होने से निराश मां-बाप कनाडा शिफ्ट हुए
भारत में चयन नहीं मिलने के बाद पंजाब के होनहार क्रिकेटर बाजवा को कनाडा ने टी-20 टीम का कप्तान बना दिया है। अब वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में कनाडा की टीम की कमान संभालेंगे।
बताया जा रहा है कि घरेलू स्तर पर कई प्रयासों के बावजूद पंजाब की टीम में चयन नहीं हो पाया, जिससे खिलाड़ी के माता-पिता निराश हो गए। बेहतर भविष्य की तलाश में परिवार ने कनाडा में बसने का फैसला किया। वहीं, कनाडा में बाजवा को न सिर्फ खेलने का मौका मिला, बल्कि अब उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है।
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला भारतीय घरेलू क्रिकेट में टैलेंट की अनदेखी और विदेशों में मिल रहे अवसरों का बड़ा उदाहरण है। बाजवा का चयन और कप्तानी कनाडा क्रिकेट के लिए भी एक अहम कदम माना जा रहा है।

