Oasis News
Uncategorized

ठुकराए गए बाजवा आज कप्तान, कनाडा के लिए वर्ल्ड कप मिशन

र्ल्ड कप में टीम को लीड करेंगे बाजवा, सिलेक्शन न होने से निराश मां-बाप कनाडा शिफ्ट हुए

भारत में चयन नहीं मिलने के बाद पंजाब के होनहार क्रिकेटर बाजवा को कनाडा ने टी-20 टीम का कप्तान बना दिया है। अब वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में कनाडा की टीम की कमान संभालेंगे।

बताया जा रहा है कि घरेलू स्तर पर कई प्रयासों के बावजूद पंजाब की टीम में चयन नहीं हो पाया, जिससे खिलाड़ी के माता-पिता निराश हो गए। बेहतर भविष्य की तलाश में परिवार ने कनाडा में बसने का फैसला किया। वहीं, कनाडा में बाजवा को न सिर्फ खेलने का मौका मिला, बल्कि अब उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है।

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला भारतीय घरेलू क्रिकेट में टैलेंट की अनदेखी और विदेशों में मिल रहे अवसरों का बड़ा उदाहरण है। बाजवा का चयन और कप्तानी कनाडा क्रिकेट के लिए भी एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related posts

श्री अमित शाह ने बिहार में सिवान और बक्सर में आयोजित विशाल जनसभाओं में महागठबंधन पर जम कर हमला बोला।

oasisadmin

किसी को उतरना था तो कोई कर रहा था दोस्त से फोन पर बात, अचानक लगा जोरदार झटका, 7 यात्रियों की मौत

oasisadmin

आशाराम बापू का नाम सुनते ही भीड़ चीरकर निकला आदमी क्या बोला सब हैरान रह गए

oasisadmin

Leave a Comment