Oasis News
खेल जगत

गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टेस्ट टीम के हेड कोच? अफवाहों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. हाल ही में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार झेलनी पड़ी थी. यहां तक कि पिछले साल न्यूजीलैंड के हाथों भी भारत अपने घर पर 0-3 से पराजित हुआ था.

 

गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उन्हें टेस्ट टीम के कोच के पद से हटाया जा सकता है. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं होता है, तो उनके कॉन्ट्रैक्ट पर दोबारा विचार किया जाएगा. गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक है.

 

सैकिया ने क्या कहा?

इंडिया टुडे से बातचीत में देवजीत सैकिया ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, ‘गौतम गंभीर की टेस्ट कोचिंग को लेकर न तो कोई बातचीत हुई है और न ही किसी दूसरे कोच से संपर्क किया गया है. ऐसी सभी बातें केवल अफवाहें हैं.’

 

बीसीसीआई सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि गौतम गंभीर अपने मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के तहत टीम इंडिया के साथ काम करते रहेंगे. बोर्ड की ओर से कोचिंग स्टाफ में किसी तरह के बदलाव को लेकर फिलहाल कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में गंभीर के रिप्लेसमेंट को लेकर जो चर्चाएं चल रही हैं, उनका कोई आधार नहीं है.

Related posts

WPL 2026 ऑक्शन में प्रतिका रावल से सभी टीमों ने झाड़ा लिया था पल्ला, फिर यूपी ने इतने लाख में खरीदा, सभी को किया हैरान

oasisadmin

शर्मनाक हार पर शुभमन गिल का पहला रिएक्शन, सोशल मीडिया पर यूं छलका दर्द!

oasisadmin

India vs South Africa 2nd Test Day 1 Live Score: बावुमा-स्टब्स की 50 रन की साझेदारी पूरी, विकेट की तलाश में जडेजा-कुलदीप

oasisadmin

Leave a Comment