भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पिछले दो चीफ पूर्व क्रिकेटर रहे हैं। इस पर जब सचिन तेंदुलकर से पूछा गया कि क्या वह भी BCCI प्रमुख बन सकते हैं तो उन्होंने जबरदस्त किस्सा सुना डाला। फैंस के बीच बंगाल टाइगर नाम से मशहूर सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख बने। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर और 1983 विश्व विजेता टीम के तेज गेंदबाज रहे रोजर बिन्नी बीसीसीआई चीफ का पद संभाल रहे हैं। इस बारे में जब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से पूछा गया कि क्या वह भी कभी इस पद को संभाल सकते हैं तो उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया।
सचिन तेंदुलकर ने तुरंत ही एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि मैं उनकी तरह तेज गेंदबाज नहीं हूं। सचिन यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- एक दौरे पर विकेट झटकने के बाद दादा ने मुझसे कहा कि मैं 140 kph तक जा सकते हैं। इस पर मैंने कहा ठीक है। गांगली ने दो दिन खूब मेहनत की और फिर कमर पकड़कर बैठ गए।

उन्होंने हंसते हुए आगे कहा- मैं तेज गेंदबाज नहीं हूं। मैं 140 kph की गेंद नहीं कर सकता हूं। इस पर पूरे किस्से का मामला यह था कि सचिन तेंदुलकर बीसीसीआई प्रमुख बनने का सवाल गोल कर गए। वह इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में यह कहानी सुनाई। बता दें कि सचिन तेंदुलकर हमेशा ही प्रशासनिक पदों से दूरी बनाए रखते हैं। उन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट खेली और करियर में ढेरों रिकॉर्ड बनाए, जिनमें से कुछ तो शायद ही कोई तोड़ सके।
मास्टर ब्लास्टर को BCCI में लाने को लेकर सौरव गांगुली ने कई बार कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। बीसीसीआई प्रमुख रहते हुए उन्होंने कहा भी था कि उनके पास सचिन को लेकर प्लान है। राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बने और वीवीएस लक्ष्मण को नेशनल क्रिकेट अकादमी की जिम्मेदारी मिली, लेकिन सचिन खुद को दूर रखने में कामयाब रहे। हालांकि, सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मेंटॉर बने हुए हैं।