दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में अडानी की उछाल

Spread the love

गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक पायदान ऊपर बढ़ गए हैं। अडानी की नेटवर्थ में एक दिन में एक अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ है। गौतम अडानी अब अरबपतियों की लिस्ट में 21 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अभी तक वो 22वें नंबर पर थे।

दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने एक बार फिर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में छलांग लगा दी है। शेयर बाजार में भले ही गिरावट रही हो, लेकिन अडानी ने एक दिन में एक अरब से ज्यादा की कमाई कर ली है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में फिर से 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके पहले वो एक स्थान नीचे लुढ़कर 22वें नंबर पर पहुंच गए थे। अडानी टॉप 20 की दहलीज पर पहुंच गए हैं। अगर उनकी नेटवर्थ इसी तरह से बढ़ती रही तो वो जल्द ही टॉप 20 में भी शामिल हो जाएंगे। अमेरिकी रिसर्च फर्म की रिपोर्ट आने से पहले अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुआ करते थे। इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप के स्टाक्स में भारी गिरावट आ गई। इसी के साथ अडानी की नेटवर्थ भी गिरी थी और अडानी अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 20 से भी बाहर हो गए थे। अब दोबारा अडानी की नेटवर्थ में तेजी देखने को मिल रही है।

गौतम अडानी की नेटवर्थ में इजाफा हुआ है। अडानी की नेटवर्थ अब 55.5 अरब डॉलर हो गई है। वहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के चलते अडानी को अभी 65.1 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। इधर अडानी की नेटवर्थ जहां बढ़ी है। वहीं मुकेश अंबानी को नुकसान हुआ है। अंबानी ने एक दिन में 1.45 अरब डॉलर गंवा दिए हैं। अंबानी अब अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। अंबानी की नेटवर्थ 76.8 अरब डॉलर है। बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के कई स्टॉक अभी अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। ग्रुप के कई शेयरों में रोजाना लोअर सर्किट देखने को मिलता रहा है।

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अभी पहले नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। अभी बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 177 बिलियन डॉलर है। इसके पहले वो दूसरे नंबर पर हुआ करते थे। एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे। अभी एलन मस्क अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। एलन की नेटवर्थ अभी 169 बिलियन डॉलर है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »

You cannot copy content of this page

× How can I help you?