सिम पोर्ट करने का ये है सबसे तेज तरीका, बिना नंबर बदलें नंबर हो जाएगा पोर्ट

Spread the love

अगर आप अपने मौजूदा मोबाइल नेटवर्क से परेशान हो गए हैं तो आज हम आपको अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करने का तरीका बता रहे हैं। क्या आपका मोबाइल फोन नेटवर्क के मामले में आपको परेशान कर रहा है? अगर हां, तो आज हम आपको इसका समाधान बता रहे हैं। कई बार हम अपने नेटवर्क से परेशान हो जाते हैं। कभी नेटवर्क से तो कभी महंगे प्लान्स के चलते, हम अपने नेटवर्क से दुखी हो जाते हैं। ऐसे में सिम पोर्ट करने का ख्याल मन में आता है। आपने मन में भी ये सवाल कई बार आया होगा। अगर आप अपना ऑपरेटर छोड़कर दूसरे ऑपरेटर पर स्विच करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं।

घर बैठे अपना SIM Port कैसे करें।

मोबाइल नंबर पोर्ट करने का आसान प्रोसेस:
सबसे पहले आपको एक मैसेज भेजना होगा जिसमें आपको लिखना है PORT स्पेस मोबाइल नंबर जिसे आप पोर्ट करना चाहते हैं
इस मैसेज को आपको 1900 पर भेजना होगा। उदाहरण के तौर पर: PORT 9811198111
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 8 अंकों का यूपीसी (यूनिक पोर्टिंग कोड) आएगा। यूपीसी 4 दिनों के लिए वैध रहता है। वहीं, जम्मू और कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व में यह 30 दिनों के लिए वैध रहता है।
इसके बाद आपको इस कोड को लेकर उस कंपनी के सेंटर पर जाना होगा जिस नेटवर्क पर आप स्विच करना चाहते हैं।
इसके बाद आउटलेट पर आपसे एक एप्लीकेशन फॉर्म भरवाया जाएगा। फॉर्म भरने के बाद आपको नई सिम दे दी जाएगी।
नई सिम कुछ ही समय में एक्टिवेट कर दी जाएगी।
वैसे तो आपको पता ही होगा लेकिन फिर भी जिन्हें नहीं पता है उन्हें बता देते हैं कि आप अपना मौजूदा नंबर चेंज किए बिना ही नंबर पोर्ट कर सकते हैं। आपको नंबर पोर्ट करने के लिए अपने मौजूदा नंबर को चेंज करने की कोई जरूरत नहीं है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »

You cannot copy content of this page

× How can I help you?